बिहार बोर्ड 2024 के इंटर कॉमर्स के परीक्षा परिणाम में एसओई कॉमर्स क्लासेज के छात्रों ने मारी बाजी
केटी न्यूज/डुमरांव
इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी होते ही सफल छात्र-छात्राओं की खुशी बढ़ गई है। इस बार अनुमंडल मुख्यायल की छात्राओं ने इंटर कॉमर्स में पूरे जिले मे बाजी मारी है। खास यह कि इन छात्राओं को तराशने का काम डुमरांव के चर्चित कॉमर्स कोचिंग क्लास एसओई कॉमर्स क्लासेज ने किया था।
मिली जानकारी के अनुसार इंटर कॉमर्स में जिले में सर्वाधिक नंबर लाने वाली राज प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्राएं जागृति कुमारी 441 अंक पिता मोहन तिवारी तथा नेहा कुमारी 441 अंक पिता योगेन्द्र सिंह इसकी कोचिंग में पढ़ाई कर परीक्षा की तैयारी की थी। दोनों संयुक्त रूप से जिला टॉपर बनी है। इसके अलावे छात्रा पलक कुमारी 413, अंबिका शर्मा 412, शिवानी 417, शिवानी गुप्ता 402, मानवी कुमारी 408, अर्चना कुमारी 411, दीपक तिवारी 403, कौशिक आलम 411, आदित्य कुमार 392, इच्छा तिवारी 390, सनी कुमार 397, हिमांशु कुमार 378, अफनान फिरदौस 364, रवि कुमार 362, राहुल कुमार 386, आरुषि प्रिया 341, सेजल कुमारी 343, नंदनी कुमारी 367, चांदनी कुमारी 349, नीतीश कुमार 349, पवन केसरी 337, अभिनव कुमार 348, रूबिक कुमारी 363, अंकित कुमार साहू 336, कौशिक आलम 411 सहित इस कोचिंग के सभी छात्र-छात्राएं प्रथम श्रेणी से उतीर्ण हुए है।
संस्था के निदेशक डॉ अभिषेक कुमार ने इन सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना किया, साथ ही अन्य शिक्षक रीमा सिंह, दीपक कुमार गुप्ता, रंजन कुमार ओझा ने भी इन्हें बधाई दी है। अभिषेक ने कहा कि इंटर कॉमर्स में पिछले 12 वर्षों से इनके कोचिंग के छात्र-छात्राएं ही जिले में औव्वल आ रहे है तथा सभी छात्र अच्छे अंक से पास हो रहे है।