सूरत राय तालाब का सौंदर्यीकरण के लिये हुआ चयन

राजा महाराजाओं के शहर डुमरांव में तालाबों की संख्या भी बहुत अधिक है, लेकिन सभी की स्थिति काफी जर्जर हो चुकी है। शहर के अधिकांश तालाब राज परिवार के अधीन हैं। शहर का एक मात्र सूरत राय का तलाब है, जो नगर परिषद के जिम्मे है।

सूरत राय तालाब का सौंदर्यीकरण के लिये हुआ चयन

केटी न्यूज/डुमरांव

राजा महाराजाओं के शहर डुमरांव में तालाबों की संख्या भी बहुत अधिक है, लेकिन सभी की स्थिति काफी जर्जर हो चुकी है। शहर के अधिकांश तालाब राज परिवार के अधीन हैं। शहर का एक मात्र सूरत राय का तलाब है, जो नगर परिषद के जिम्मे है। यह तालाब काफी जर्जर हो चुका है। इतना ही नहीं इसमें बने घाटों का अस्तित्व पूरी तरह से मिट चुका है। पुराने लोगों का कहना है कि इस तलाब के पश्चिम दिशा में घाट हुआ करता था, जहां से लोग तालाब में उतर स्नान कर मंदिर में जाकर पूजा-पाठ किया करते थे। वर्तमान स्थिति यह है कि घाट का अस्तित्व ही मिटने के कगार पर पहुंच चुका है। तालाब का पानी पूरी तरह से सूख चुका है। इस तालब का चयन सौंदर्यीकरण के लिये किया गया है, जिससे नगरवासियों में काफी हर्ष है। इसकी जानकारी देते हुए चेयरमैन प्रतिनिधि सुमित गुप्ता, ईओ मनीष कुमार, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अरविंद शर्मा, सोनू राय ने बताया की सूरत राय तालाब के सौंदर्यीकरण के लिये चयन कर भेजा गया था, जिसकी स्वीकृति मिल गई है। उन्होंने बताया की शीघ्र ही इसमें काम लगाया जाएगा।

मालूम हो कि सूरत राय का तलाब एक समय पानी से भरा रहता था। लगभग आधा दर्जन मोहल्ले के लोग यहां स्नान कर पूजा-पाठ करने के लिये आते थे। इसकी जर्जर स्थिति को देखते हुए अब कोई नहीं आता है। छठ पूजा भी गिने-चुने लोग ही करते हैं। पहले इसमें नाली का पानी जाता था, शिकायत पर अब नाली का पानी तालाब में नहीं गिरकर काव नदी में जाकर गिरता है। धीरे-धीरे इसके जमीन पर कब्जा होने लगा है। अधिकारियों का कहना है कि जब सौंदर्यीकरण का काम शुरू होगा तब सारे अतिक्रमणकारी नजर नहीं आएंगे। इस तलाब के सौदर्यीकरण के लिये चुने जाने पर लोगों में काफी खुशी है।