सरकारी विद्यालयों में शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का आयोजन कर दिया गया प्रगति पत्र

शिक्षा विभाग के निर्देश पर शनिवार को सरकारी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी का आयोजन कर अर्धवार्षिक मूल्यांकन का प्रगति पत्र वितरित किया गया। इसी क्रम में चौगाईं अंचल के उच्च विद्यालय ओझा बरांव में प्रधानाध्यापक धीरज कुमार के नेतृत्व में शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी का आयोजन कर प्रगति पत्र का वितरण किया गया।

सरकारी विद्यालयों में शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का आयोजन कर दिया गया प्रगति पत्र

केटी न्यूज/डुमरांव

शिक्षा विभाग के निर्देश पर शनिवार को सरकारी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी का आयोजन कर अर्धवार्षिक मूल्यांकन का प्रगति पत्र वितरित किया गया। इसी क्रम में चौगाईं अंचल के उच्च विद्यालय ओझा बरांव में प्रधानाध्यापक धीरज कुमार के नेतृत्व में शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी का आयोजन कर प्रगति पत्र का वितरण किया गया। दूसरी तरफ उर्दू प्राथमिक विद्यालय सरैया में प्रगति पत्रक अभिभावक के समक्ष अवलोकन के लिए दिया गया। अवलोकोनोपरांत अभिभावक से मंतव्य प्राप्त किया गया, साथ ही विद्यालय प्रांगण में वर्ग दो के होनहार छात्र कार्तिक कुमार का जन्मोत्सव विद्यालय परिवार के साथ मनाया गया। शिक्षक तबरेज आलम, रवि रंजन भारती, शिक्षा सेवक रहमतुल्लाह द्वारा कार्तिक कुमार के साथ-साथ सभी बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सदा अपने पथ पर आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिए। अंत में प्रधानाध्यापक इंद्रेश कुमार मिश्र ने प्रगति पत्रक वितरण, अर्धवार्षिक मूल्यांकन पर चर्चा करते हुए गोष्ठी में आए सभी अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया। मौके पर केदार सिंह, धरीक्षण सिंह,  अरविंद सिंह, हेमंत कुमार, कन्हैया सिंह, उमाकांत, उर्मिला देवी, फुल कुमारी देवी, क्रांति देवी, मुन्नी देवी, भरत राम, मनोरंजन कुमार आदि उपस्थित रहे।