पिता बोले नही थी किसी से अदावत, फिर क्यों आधी रात को घर से बुलाकर मार दी गोली, मौत
बोले भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार: 21 जून 2023 की देर शाम लगभग 9:00 से 10:00 के बीच मुफस्सिल थाना अंतर्गत जमीरा गांव के पंकज कुमार पिता हरे कृष्ण राय को उनके घर पर दो युवक पीछे से गोली मार दिए ,जिसके कारण अस्पताल में इलाज के क्रम में पंकज कुमार की मृत्यु हो गई । पुलिस त्वरित रूप से कार्रवाई करते हुए इस घटना में शामिल दो से तीन अभियुक्तों की पहचान कर ली है। इनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन कर दिया गया है और छापामारी करते हुए एक अभियुक्त की गिरफ्तारी कर ली गई है ।बाकी दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीम प्रयासरत है ।
केटी न्यूज/आरा
बुधवार की आधी रात हड़कंप मच गया। जब कुछ अपराधियों ने घर से बुलाकर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल आरा ले जाने के क्रम में मौत हो गई। हत्या की घटना शहर से सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव में हुई। मृत युवक की पहचान जमीरा गांव निवासी पंकज कुमार 20 पिता हरेकृष्ण राय के रूप में हुई। वह स्नातक का छात्र था। हत्या का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन कर रही है।
छात्र के पिता हरे कृष्णा राय ने बताया कि गांव में ही रमेश यादव की बेटी की शादी है। रात में मड़वान का कार्यक्रम था। घर के सभी लोग उसी में भोज खाने गए थे। उनका बेटा पंकज कुमार अपने घर के दरवाजे पर बैठा था। तभी कुछ अपराधी आए और उसे बुलाकर ले गए। इसके बाद उसे गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर वह आये, तो देखा कि उनका बेटा खून से लथपथ जख्मी हालत में जमीन पर गिरा पड़ा है।
उसके बाद उसको आनन-फानन में इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। वहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। हरे कृष्णा राय का कहना है कि उनकी किसी से दुश्मनी नहीं है। बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है। हत्या के बाद के बाद घर में कोहराम मच गया है। मां मंजू देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।
एक अभियुक्त की हुई गिरफ्तारी: एसपी
एसपी प्रमोद कुमार के अनुसार शुरुआती जांच में यह बात सामने आयी है कि दो परिचित छात्र को घर से बुलाकर गली में ले गये। कुछ दुर पर पीछे से गोली मार दी। एसपी प्रमोद कुमार ने कहा कि पुलिस त्वरित रूप से कार्रवाई करते हुए इस घटना में शामिल दो से तीन अभियुक्तों की पहचान कर ली है।
इनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन कर दिया गया है और छापामारी करते हुए एक अभियुक्त की गिरफ्तारी कर ली गई है ।बाकी दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीम प्रयासरत है। घटना के कारण और अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है। जल्द ही घटना के कारण और अन्य सभी बिंदुओं की जांच कर अनुसंधान की आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटनास्थल पर स्थिति शांतिपूर्ण है।