बिहार में डॉक्टरों का कारनामा,हर्निया का ऑपरेशेन के बदले कर दी नसबंदी

अब मुजफ्फरपुर में डॉक्टरों ने एक अजब कारनामा कर दिया है,दरअसल अब हुआ यूं कि हर्निया का ऑपरेशन कराने के लिए अस्पताल पहुंचे शख्स की डॉक्टरों ने नसबंदी ही कर दी।

बिहार में डॉक्टरों का कारनामा,हर्निया का ऑपरेशेन के बदले कर दी नसबंदी
Hernia Operation

केटी न्यूज़/मुज़्ज़फ़रपुर

बिहार के डॉक्टर बीच में गजब के कमाल का काम कर देते हैं. जिस कारण से राज्य का स्वास्थ्य महकमा एक बार फिर चर्चा में आ जाता है।बिहार के हेल्थ डिपार्टमेंट के पास कभी अस्पताल में संसाधनों की कमी तो कभी डॉक्टरों की लापरवाही के मामले सामने आते ही रहते हैं। अब मुजफ्फरपुर में डॉक्टरों ने एक अजब कारनामा कर दिया है,दरअसल अब हुआ यूं कि  हर्निया का ऑपरेशन कराने के लिए अस्पताल पहुंचे शख्स की डॉक्टरों ने नसबंदी ही कर दी।

सीतामढ़ी के महीसौठा थाना क्षेत्र के बोखरा गांव निवासी पच्चू सहनी ने 3 महीने पहले औराई के साक्षी अस्पताल में अपना हर्निया का ऑपरेशन कराया था।ऑपरेशन के बाद अब उनकी समस्या कम होने के बजाय और बढ़ गई।इसके लिए उन्होंने दोबारा जांच कराई।जांच में बाद जो बात सामने आई उससे हर कोई हैरान रह गया।

साक्षी अस्पताल के काबिल  डॉक्टर लोगो ने हर्निया के बजाय उनकी नसबंदी कर डाली। पूरा मामला संज्ञान में आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है। सिविल सर्जन डॉक्टर अजय कुमार ने इस पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। सिविल सर्जन ने बताया कि जल्द ही एक टीम बनाकर फर्जी अस्पतालों और फर्जी डॉक्टरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।यह पूरा मामला औराई प्रखंड का बताया जा रहा है।