राव आईएएस स्टडी सर्किल के बेसमेंट में चल रही लाइब्रेरी पूरी तरह से थी अवैध
राव आईएएस स्टडी सर्किल में हुए दर्दनाक हादसे के बाद एक बड़ा खुलासा हुआ है।
केटी न्यूज़/दिल्ली
शनिवार शाम हुई तेज बारिश के बाद दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित राव आईएएस स्टडी सर्किल के बेसमेंट में करीब 12 फीट तक पानी भर गया था।इस जलभराव की चपेट में करीब एक दर्जन छात्र-छात्राएं आ गई थीं, जिसमें 3 की दुखद मृत्यु हो गई थी। मृतकों की पहचान तान्या अंबेडकर नगर से,तान्या तेलंगाना से और नवीन अर्नाकुलम के रूप में हुई थी। इसके अलावा, आधा दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था।
राव आईएएस स्टडी सर्किल में हुए दर्दनाक हादसे के बाद एक बड़ा खुलासा हुआ है।उत्तरी दिल्ली नगर निगम और दिल्ली दमकल विभाग से बाहर आए दस्तावेजों से पुष्टि हुई है कि राव आईएएस स्टडी सर्किल के बेसमेंट में चल रही लाइब्रेरी पूरी तरह से अवैध थी।इस लाइब्रेरी को अवैध तरीके से बनाया गया था।
पहला सर्टिफिकेट उत्तरी दिल्ली नगर निगम की तरफ से जारी किया गया कंप्लीशन कम ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट है।9 अगस्त 2021 को जारी किए गए इस सर्टिफिकेट में साफ तौर पर बताया गया है कि बेसमेंट में दो सीढ़ियां, दो लिफ्ट, दो लिफ्ट लॉबी, एक टॉयलेट है।इस बेसमेंट का इस्तेमाल पार्किंग, हाउस होल्ड स्टोरेज और कार लिफ्ट के लिए किया जाएगा, लेकिन वास्तविकता इस सर्टिफिकेट से अलग है।
दूसरा सर्टिफिकेट दिल्ली दमकल विभाग की तरफ से जारी किया।9 जुलाई 2024 को जारी किए गए फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट में बेसमेंट का इस्तेमाल स्टोरेज के लिए बताया गया है। उत्तरी दिल्ली नगर निगम और दिल्ली दमकल विभाग द्वारा जारी दोनों सर्टिफिकेट से यह स्पष्ट है कि राव आईएएस स्टडी सर्किल ने न केवल नियमों का उल्लघंन किया था, बल्कि बेसमेंट में गैर कानूनी तरीके से लाइब्रेरी भी चला रहा था।