जनता अपनी समस्याओं का खुद करें फरियाद, होगा समाधान - डीएसपी
पुराना भोजपुर में डीएसपी ने आयोजित किया जन संवाद, जनसंवाद में उपस्थित थे कई गांव के लोग
केटी न्यूज/डुमरांव
आम जनता को यदि किसी तरह की समस्या हो या कोई उन्हें परेशान कर रहा है तो वे खुद इसकी जानकारी मुझे दे। मैं खुद तथा अपने पुलिस पदाधिकारियों के माध्यम से उक्त समस्या का समाधान कराउंगा। उक्त बातें रविवार को डुमरांव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी ने पुराना भोजपुर में आयोजित जन संवाद में कही। इस जन संवाद में पुराना भोजपुर के अलावे,
नया भोजपुर, डुमरांव, ढकाइच, मंझवारी, सिमरी, प्रताप सागर, चिलहरी सहित अनुमंडल के कई अन्य गांवों के लोग शामिल हुए थे। जन संवाद में डीएसपी ने पुलिस पब्लिक फ्रैंडली को मजबूत करते हुए कहा कि बिना आम जनता के सहयोग से अपराध नियंत्रण तथा शराब व मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम नहीं लगाया जा सकता है। उन्होंन लोगों से खुलकर अपनी अपनी समस्याएं रखने को कहा। इस दौरान लोगों ने मादक पदार्थ, शराब तस्करी से लेकर बस की एजेंटई के नाम पर हो रहे
गुडागर्दी, परिवहन नियमों का माखौल उड़ाने, पुलिस गश्त को और तेज करने सहित कई अन्य मुद्दों को मजबूती से उठाया। चिलहरी निवासी व युवा नेता दीपक यादव ने साफाखाना रोड में मादक पदार्थों की तस्करी तथा नशेड़ियों के उत्पात की ओर ध्यान आकृष्ट कराया। जबकि नया भोजपुर के वार्ड छह के वार्ड पार्षद सह भाजयुमो अध्यक्ष धनंजय पांडेय ने अपने पंचायत में अर्द्धनिर्मित शौचालय का
मुद्दा उठाया। अविनाश तिवारी बप्पी ने बस के उपर बैठ सफर करने वाले छात्रों तथा उनकी करतूतों से डीएसपी को अवगत कराया, जबकि ललन यादव ने बस एजेंट के नाम पर हो रहे लूट खसोट की बात सामने रखी। इसके अलावे भी कई अन्य मुद्दों को जनसंवाद में मौजूद लोगों ने डीएसपी के सामने रखा। जिस पर तत्काल कार्रवाई करने की बात डीएसपी ने कही।