डुमरांव विधान सभा जदयू के पूर्व विधान सभा प्रभारी रवि उज्जवल कुशवाहा का जनता एग्रीमेन्ट पद यात्रा का दुसरा चरण हुआ पुरा
जदयू विधान सभा के पूर्व प्रभारी रवि उज्जवल का दूसरा जनता एग्रीमेंट यात्रा का गुरूवार को समापन हो गया। इस दौरान उनका यह यात्रा नावानगर प्रखंड के विभिन्न पंचायातों में सोनवर्षा, वेना, मडिया, कड़सर, प्रमाणपुर का दौरा किया गया। इस यात्रा के संबंध में केटी न्यूज से वार्तालाप के समय रवि उज्जवल ने कहा की आज डुमरॉव विधानसभा का नावानगर प्रखंड का 16 पंचायत की जनता एग्रीमेन्ट पद यात्रा समाप्त हो गया।

केटी न्यूज/डुमरांव
जदयू विधान सभा के पूर्व प्रभारी रवि उज्जवल का दूसरा जनता एग्रीमेंट यात्रा का गुरूवार को समापन हो गया। इस दौरान उनका यह यात्रा नावानगर प्रखंड के विभिन्न पंचायातों में सोनवर्षा, वेना, मडिया, कड़सर, प्रमाणपुर का दौरा किया गया। इस यात्रा के संबंध में केटी न्यूज से वार्तालाप के समय रवि उज्जवल ने कहा की आज डुमरॉव विधानसभा का नावानगर प्रखंड का 16 पंचायत की जनता एग्रीमेन्ट पद यात्रा समाप्त हो गया।
पुरा नावानगर प्रखंड के सभी पंचायत के लोगों से मिलकर बहुत कुछ समस्याओ की जानकारी मिली, लोगो का आशीर्वाद मिला हऔर दुख भी हुआ की सरकार का इतना फंड आने के बाद भी भ्रष्ट नेता और भ्रष्ट पदाधिकारी के कारण कई काम धरातल पर नही है। उन्होंने बताया की नल जल योजना का कई जगहों पर नामोनिशान गायब है, लगे फिल्टर मशीन खराब पडा है,
कई गाँव मे सड़क, छोटी पुलिया, नाली, अच्छी शिक्षा, अच्छी चिकित्सा का बहुत कमी है। लोग समस्याओं से आज भी जूझ रहे हैं। इसका सबसे बड़ा दोषी यहां के जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी हैं। इस बार जनता पुरी तरह बदलाव चाह रही है। पद यात्रा का लोगो का हुजूम ने रवि उज्जवल को जन समर्थन दिया।
दौरा में साथ रहने वाले डुमरॉव पूर्व प्रखंड अध्यक्ष जदयू बीरेन्द्र कुशवाहा, गुरूदेव सिंह, विजय सिंह, पप्पु मौर्या, मिथिलेश कुशवाहा, अजमेर सिंह, मन्टू पटेल, नंद कुमार मुखिया, शशिकांत कुशवाहा, रवि पाण्डेय, रफी खान उर्फछोटे, राजन सिह, जवान कुशवाहा, जगजीवन राम, अशोक कुशवाहा, शाहीद अंसारी, अजमेर खान, वकत मियां, कलामुद्दी, ईश्वर चंद्र शर्मा, कलाम मंसूरी, हरीहर प्रसाद, पलटन सिंह, बबलु यादव इत्यादी लोग उपस्थित रहे।