पोल से टकराई युवक की बाइक, मौके पर हुई मौत
कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के छोटका ढकाईच गांव के पास सोमवार को एक अनियंत्रित बाइक बिजली के पोल से टकरा गई, इस दुर्घटना में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना छोटका ढकाईच सतीदाई मंदिर के समीप की है।

केटी न्यूज/डुमरांव
कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के छोटका ढकाईच गांव के पास सोमवार को एक अनियंत्रित बाइक बिजली के पोल से टकरा गई, इस दुर्घटना में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना छोटका ढकाईच सतीदाई मंदिर के समीप की है।
मृतक की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के हरखाही मठिया गांव के रामधनी गिरी के 26 वर्षीय पुत्र गुड्डु गिरी के रूप में हुई है। इसकी जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक अपने गांव से किसी कार्यवश छोटका ढकाईच गांव बाइक से जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक सती दाई मंदिर के पास सड़क किनारे स्थित बिजली के खंभे से टकरा गई, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इसकी जानकारी मिलते ही परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई।
कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है।