बोतल में थी मात्र एक घूंट शराब, गिरफ्तार हो गए छह तलबगार
आजकल यूपी क्षेत्र में अगर वैवाहिक कार्यक्रम हो तो राज्य के किस भी क्षेत्र के लोगों का हुजूम हो जा रहा है। इसके पीछे वैवाहिक कार्यक्रम के साथ शराब की तलब मिटाना है।
केटी न्यूज/बक्सर
आजकल यूपी क्षेत्र में अगर वैवाहिक कार्यक्रम हो तो राज्य के किस भी क्षेत्र के लोगों का हुजूम हो जा रहा है। इसके पीछे वैवाहिक कार्यक्रम के साथ शराब की तलब मिटाना है। क्योंकि, राज्य में शराबबंदी कानून लागू होने से शराब के शौकीन खुलकर तलब नहीं मिटा सकते, हालांकि, गांव-गांव में चोरी-छिपे शराब मिल जा रही है। अगर चुपके से भी शराब पी रहे पुलिस को पता चल गया तो आफत, वही यूपी या अन्य राज्य में खुल कर तलब मिटाई जा सकती।
इसी के तहत रोहतास जिले के शराब के आधा दर्जन तलबगार विगत मंगलवार को निजी कार से एक शादी पार्टी में यूपी गए थे। जहा देर रात लौटते समय अखौरीपुर गोला पर गस्त कर रही मुफस्सिल पुलिस ने मारुति सुजुकी कार को रुकवा जांच कर दी। जहा उनके कार के सीट के नीचे एक 375 एमएल की अंग्रेजी शराब की बोतल मिल गई। बताया जाता है कि उस बोतल में महज एक घूंट शराब थी। जिसके वजह से छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। वही, कार को भी जब्त की कार्रवाई की गई। हालांकि, पुलिस का कहना है कि कार के सीट के नीचे मिली बोतल शराब से भरी हुई थी। इसको लेकर से सभी छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके द्वारा बताया गया वह एक वैवाहिक कार्यक्रम गए थे।
पकड़े गए सभी तलबगार रोहतास जिले के रहने वाले है। खैरा थाना पिरौटा निवासी विकास कुमार, विशाल कुमार, विनीत कुमार, रोहित कुमार व अमरा तालाब के गौतम कुमार व विक्रमगंज के अनूप कुमार है।