पिकअप और बाइक की टक्कर में दो सगे भाईयों समेत तीन की मौत

पिकअप और बाइक की टक्कर में दो सगे भाईयों समेत तीन की मौत

केटी न्यूज/पटना 

 तेज रफ्तार पिकअप और बाइक की टक्कर में बाइक सवार तीन युवकों की मौत की हो गयी। दुघर्टना बिहार के मधुबनी जिले के लौकहा थाना क्षेत्र के मझौरा गांव में शुक्रवार की लगभग रात आठ  बजे के करीब हुई। मिली जानकारी के अनुसार तेज आंधी तूफान के बीच ये तीनों युवक बाइक पर सवार होकर के लौकहा बाजार, मझौरा से अपने घर बलानपट्टी की ओर जा रहे थे। इसी दौरान पिकअप की टक्कर से घटनास्थल पर ही तीनों युवक की मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और तीनों युवक हवा में उछलकर सड़क पर जा गिरे। मृत यवकों की पहचान धर्मेंद्र कुमार यादव, लक्ष्मण कुमार यादव (दोनों सगे भाई) और विवेक कुमार यादव के रूप में हुई है। सूचना मिलते घटनास्थल पर पहुंची लौकहा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर हॉस्पिटल भेज दिया। वहीं पिकअप को भी जब्त कर लिया गया है। जबकि दुघर्टना के बाद पिकअप को छोड़कर चालक फरार गया था।