आईटीआई परीक्षा में पास के नाम पर 4000-4000 रूपए की वसूली का वीडियो वायरल
केटी न्यूज/बलिया
शहर के एनसीसी तिराहा स्थित ब्रेनवेयर इंस्टीट्यूट में आईटीआई के बैक पेपर कराने के लिए छात्र से खुलेआम 4000-4000 रूपए वसूलने का वीडियो वायरल हुआ है। आप वीडियो में साफ देख सकते है कि किस तरह छात्र से पैसा लिया जा रहा है। एक छात्र ने नाम ना बताने की शर्त पर बताया कि वसूली सरकारी आईटीआई के शिक्षक तथा कर्मचारियों की मिलीभगत से हो रही है और वसूली की रकम में इनकी 50 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
अब सवाल यह उठता है ऐसी भ्रष्ट शिक्षा व्यवस्था पर योगी सरकार आखिर लगाम क्यों नहीं लगा पा रहे हैं। उधर इस संबंध में जब ब्रेनवेयर के संचालक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो पुराना है। मतलब इतना तो स्पष्ट हो गया कि परीक्षा के नाम पर छात्र से अवैध धनउगाही की जाती है। उधर छात्र ने कहा कि रजिस्ट्रर की जांच होने पर पता चल जाएगा कि जो जो कर्मचारी पैसा वसूल रहे हैं वह इधर इंस्टीट्यूट में काम कर रहे हैं कि नहीं। उधर जब जिलाधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।