चिमनी मालिक के अपहरण सहित लूट के कई कांडों में वांटेड टॉप टेन अपराधी धराया

चिमनी मालिक के अपहरण सहित लूट के कई कांडों में वांटेड टॉप टेन अपराधी धराया

- रुपयों की लेनदेन को लेकर 17 अगस्त को जगदीशपुर से किया गया था अपहरण 

केटी न्यूज/आरा

आरा। भोजपुर पुलिस ने जगदीशपुर थाना अंतर्गत असुधर गांव निवासी चिमनी मालिक सनोज यादव के अपहरण और लूट के आधा दर्जन कांडों में वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है। उसका नाम टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल था। वह नवादा थाने के अनाइठ मोहल्ला निवासी कृष्णा यादव का बेटा जीतेंद्र यादव है। जिसे सोमवार की रात उसके घर से गिरफ्तार किया गया। 

एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि 17 अगस्त को जगदीशपुर बाजार से असुधर गांव निवासी सनोज यादव को स्कॉर्पियो सवार लोगों ने अगवा किया था। जिसके बाद सनोज की पत्नी ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए चिमनी मालिक को बक्सर जिले के बगेन थाना क्षेत्र से 12 घंटों के अंदर सकुशल बरामद किया था। जहां पर पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया था और अपहरण में प्रयुक्त स्कॉर्पियो भी जब्त की थी। मामले में जीतेंद्र यादव सहित अन्य

आरोपितों की गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही थी। गिरफ्तार जीतेंद्र यादव की अपहरण के अलावा जगदीशपुर, बिहिया और धनगाईं इलाके में लूट की कई घटनाओं में संलिप्ता सामने आयी है‌। लूट की घटनाओं में जांच के दौरान उसका लोकेशन भी मिला था। उसने पूछताछ के दौरान इन घटनाओं में शामिल होने की बात स्वीकार की है। जिसमें उसे रिमांड किया जाएगा। फिलहाल उसका आपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है।