वार्ड पार्षद सोनू राय का पेयजल-सफाई वआवास योजना जैसे मुलभूत धरना संपन्न, शामिल हुए सैकड़ो महिला व पुरूष

वार्ड पार्षद सोनू राय का पेयजल-सफाई वआवास योजना जैसे मुलभूत  धरना संपन्न, शामिल हुए सैकड़ो महिला व पुरूष

-  मुलभूत समस्याओं पर मुखर हुए लोग, मिला समर्थन

- पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत छठिया पोखरा पर दिया पांच सूत्री मांगों के समर्थन में धरना

केटी न्यूज/डुमरांव

निवर्तमान वार्ड पार्षद सोनू राय के नेतृत्व में शुक्रवार को छठिया पोखरा के पास एक दिवसयी धरना दिया गया है। इस धरने में शहर के सैकड़ो महिला व पुरूष शामिल हुए थे। बता दें कि निर्तमान पार्षद ने शहर में व्याप्त पेयजल की समस्या, सफाई के नाम पर लाखों की लूट, लाभुकों को आवास योजना के दूसरे किश्त का लाभ नहीं मिलना। सोलर व स्ट्रीट लाइटों के मरम्मी की खानापूर्ति समेत पांच सूत्री मांगों के समर्थन में एकदिवसीय धरना का आयोजन किया था। सुबह से ही छठिया पोखरा पर धरना में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में आम शहरी पहुंचे थे। धरना की अध्यक्षता कर रहे निवर्तमान पार्षद सोनू ने कहा कि नगर परिषद के उदासीन रवैये से पूरे शहर में मुलभूत सुविधाएं तक लोगों को मस्सर नहीं हो पा रही है। उन्होंने कहा कि गर्मी के शुरूआत में ही पूरा शहर बंूद-बूंद पानी के लिए तरस रहा है। उन्होंने कहा कि छठिया पोखरा के पास बनाया गया जलमीनार अबूझ पहेली बन गया है। इस जलमीनार से कभी भी निर्बाध गति से एक पखवारे तक भी जलापूर्ति नहीं हो पा रही है। जबकि इससे जुड़े तीन हजार परिवारों के लिए पेयजल का यह एकमात्र विकल्प है। पिछले महीने भर से इस इलाके के लोग पेयजल के लिए भटक रहे है। वही महाधरना में शामिल हुए लोगों ने अपनी पीड़ा बताते हुए हर घर नल का जल योजना की पोल खोल कर रख दिया जिसमें महिलाओं ने बताया कि सप्ताह दिन पर ही चार चार दिनों के लिए मोटर खराब रहता है और पानी चलता भी है तो हमारे घरों में गिरता नहीं है। एक साल से यही रवैया बना हुआ है। 

धरना में आवास योजना के लाभुकों का छलका दर्द

वही आवास योजना के लाभार्थियों ने अपना दर्द बताते हुए कहा कि पूर्व में आंदोलन करने पर नगर परिषद द्वारा उन्हें कार्यादेश दिया गया था। लाभुकों ने बताया कि पहली किस्त की राशि तो मिल गई लेकिन छः महीने से ऊपर का समय बीत जाने के बाद भी आज तक दूसरी और तीसरी किस्त की राशि नहीं मिल पाई है। हम लोग रोज-रोज कार्यालय का चक्कर लगाकर हार थक गए है। पूछने पर नगर परिषद का कोई भी कर्मी इस पर संतोष जनक जबाव नहीं देता है। जबकि कार्यपालक पदाधिकारी कभी कार्यालय में मिलते ही नहीं है।

स्ट्रीट लाईट व सफाई व्यवस्था की खानापूर्ति पर भी विफरे लोग

वक्ताओं ने कहा कि शहर में लगी हुई अधिकांश लाइटें या तो खुल गई है या बंद पड़ी है। जिसका सुध लेने वाला कोई नहीं है। साल में कई बार लाइट मरम्मती के नाम पर राशि तो निकाल ली जाती है पर लाइटों को ठीक नहीं किया जाता है। वही साफ-सफाई के मुद्दे पर पूर्व वार्ड पार्षद सोनू राय सहित अन्य लोगों ने साफ सफाई की पोल खोल कर रख दी लोगों ने बताया किस प्रकार से उनके वार्डाे का कूड़ा करकट का रोज उठाव नहीं होता है। उनके नालियों की सफाई रोज नहीं की जाती है और न ही चुना या ब्लीचिंग का छिड़काव भी ठीक से किया जाता है। वक्ताओं ने नगर परिषद में व्याप्त आकंठ लूटपाट भ्रष्टाचार पर भी अपना रोष प्रकट किया। वक्ताओं ने कहा कि मार्च महीने में उनकी मांगें पूरी नहीं होगी तो अप्रैल से चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। मौके पर शहीद स्मारक समिति के अध्यक्ष संजय चंद्रवंशी, महेंद्र यादव, पवन कुमार, बबन खरवार, दीपक यादव, राजीव रंजन सिंह, संटू मित्रा, गुलाम सरवर, सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।