वार्ड पार्षदों ने ईओ व चेयरमैन के विरोध में किया प्रदर्शन
- डुमरांव नगर परिषद कार्यालय के मुख्य गेट पर जमकर किया प्रदर्शन, लगाए नारे
- प्रदर्शनकारी पार्षदों का आरोप चार बैठकों में लिए एजेंडों पर नहीं हुए कार्य, ईओ के समक्ष रखी मांग
केटी न्यूज/डुमरांव
नगर परिषद के बोर्ड बनने के बाद पहलीबार वार्ड पार्षद ईओ व चेयरमैन के विरोध मंद खुलकर सामने आए। नाराज वार्ड पार्षदोँ ने नप के मुख्य गेट पर जमकर किया प्रदर्शन। फिर ईओ के साथ बैठ अपनी मांगों को रखा। वार्ड पार्षदों का कहना था कि नप बोर्ड का गठन हुए एक साल गुजर गए, इस दौरान चार बैठकें भी हुई, लेकिन लिए गए एजेंडों पर कार्य नहीं हुए, जिसके चलते पार्षदों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वर्गफीट पर चेयरमैन से शुरूआती दौर में ही बात की गई,
इस विचार करने का अश्वासन मिला था, लेकिन उस पर आजतक कोई विचार नहीं हुआ। डुमरांव शहर और इसके विस्तारित क्षेत्र नयाभोजपुर और पुरानाभोजपुर में पेयजल की व्यवस्था और नाली-गली पर कोई काम नहीं किया गया। हर वार्डों में स्ट्रीट लाईट की लगाना था, वो भी आधा-अधूरा हुआ है, जिससे रात्रि में लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है। शहर के गलियों व सड़कों पर बिजली व डीस के तार लटके हुए हैं,
उसका भी निदान नहीं निकाला गया। छठ पूजा में हुए खर्च का वार्डों पार्षदों के समक्ष नहीं रखा गया। बोर्ड की बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि दाह संस्कार वाले घोटों पर सेड और पेयजल के साथ स्नान करने के लिए समरसेबल लगाया जाएगा, जो अभीतक नहीं लग पाया है। वार्डों में डोर टू डोर सफाई के लिए वाहन रखे जाएंगे, लेकिन उसकी व्यवस्था भी नहीं हुई। इतना ही नहीं नगर की सफाई में भी कोताही बरती जा रही है।
नगर के विस्तारित क्षेत्र में विकास का कार्य नहीं होने से जनता परेशानियों का सामना करने पर मजबूर है। शहर के चौक-चौराहों पर महिलाओं के लिए शौचालय बनवाना था, लेकिन एक नहीं बन पाया है। महिलाएं शौंच के लिए भटकती रहती हैं। विस्तारित क्षेत्र के वार्ड पार्षदों का यह आरोप था कि यह 2022 में नप में शामिल हुआ है और टैक्स 2013 से मांगा जा रहा है। नयाभोजपुर व पुरानाभोजपुर में नहीं नाली बना है
और नहीं नाली की सफाई होती है। इसको लेकर नागरिकों में आक्रोश है, जिसका सारा गुस्सा वार्ड पार्षदों पर उतारा जाता है। इस संबंध में जब चेयरमैन सुनीता गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने कहा की वार्ड पार्षदों से बात कर उनकी नाराजगी दूर की जाएगी।