पत्नी पर डायन बता पति की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर की हत्या
केटी न्यूज/आरा।
पत्नी को डायन बताकर पति को लोगों ने जमकर लाठी-डंडे से पीट-पीट कर अधमरा कर दिया। जहां निजी अस्पताल में ईलाज के दौरान मौत हो गई। घटना बुधवार की देर शाम जिले के तरारी थाना क्षेत्र के जेठवार गांव में हुई। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। वहीं मृतक के बेटे ने गांव के ही बाप-बेटे समेत पांच लोगों पर लाठी डंडों से पीट-पीटकर उनकी हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतक की पहचान तरारी थाना क्षेत्र के जेठवार गांव निवासी ललन सिंह 65 पिता स्व. रौशन सिंह के रूप में हुई है। वह पेशे से राजमिस्त्री थे। इधर मृतक के पुत्र शिव शंकर कुमार ने पुलिस को बताया कि उनके घर से काफी दूर तक आरोपी को लोगों का घर है।
लेकिन उक्त लोगों द्वारा वर्ष 2010 से ही उसकी मां पर डायन का गलत आरोप लगाकर बराबर गाली-गलौज किया जाता है। जब भी उनके घर में कोई बीमार पड़ता है तो वे लोग उसकी मां पर डायन का आरोप लगाकर गाली-गलौज किया करते है। जिसे लेकर उनके लोगों के बीच विवाद चला आ रहा है। बुधवार की देर शाम जब वह शौच करने के लिए बधार की ओर गया था। इस बीच उक्त व्यक्ति अपने बेटों के साथ उनके दरवाजे पर आदम का और लाठी डंडों से उसके पिता की जमकर पिटाई कर दी। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जब वह शौच कर वापस घर लौटा तो उसने देखा कि उसके पिता जख्मी हालत में जमीन पर पड़े हैं। इसके बाद परिजन द्वारा उन्हें इलाज के लिए पीरो रेफरल अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी मौत हो गई। जिसके बाद घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी। सूचना मिलते हैं स्थानीय थाना मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदस्य अस्पताल में करवाया। वहीं दूसरी ओर मृतक के बेटे शिव शंकर कुमार ने गांव के ही सुरेश सिंह,उनके बेटे धनजी,मनजी,शंकर एवं दीपक पर अपनी मां पर कई वर्षों से डायन का आरोप लगाने एवं अपने पिता की लाठी-डंडो एंव सरिया से पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है।