करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से युवक की मौत
- दुकान जाने के दौरान हुआ हादसा, सदर अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम
केटी न्यूज/आरा
जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के दुलारपुर गांव स्थित छठिया घाट के समीप मंगलवार की सुबह करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक वेल्डिंग मिस्त्री की मौत हो गयी। इलाज के दौरान आरा सदर अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया। मृत वेल्डिंग मिस्त्री दुलारपुर गांव निवासी मोतीलाल शर्मा का बेटा सतीश कुमार था। उसकी दुलारपुर बाजार में वेल्डिंग करने की दुकान थी।
मृतक के परिजन शैलेंद्र कुमार ने बताया कि मोतीलाल रोज की तरह गांव से दुलारपुर बाजार स्थित वेल्डिंग दुकान पर जा रहा था। उस दौरान वह छठिया घाट के समीप टूट कर रास्ते पर गिरे करंट प्रवाहित बिजली के तार की चपेट में आ गया। जिसमें बुरी तरह झुलस गया। उसके बाद उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। वहां इलाज के दौरान सदर अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में उसने दम तोड़ दिया।
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया। बताया जाता है कि युवक अपने छह भाइयों में छोटा था। उसके परिवार में मां चंद्रावती देवी और पांच भाई हैं। घटना के बाद उसके घर में कोहराम मच गया है। मां चंद्रावती देवी सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।