युवा महोत्सव : शास्त्रीय व लोक गीत और नृत्य में दिखी युवाओं की प्रतिभा

युवा महोत्सव : शास्त्रीय व लोक गीत और नृत्य में दिखी युवाओं की प्रतिभा

फोटो - नृत्य प्रस्तुत करती छात्राएं 

केटी न्यूज/डुमरांव

बुधवार को डुमरांव नगर भवन में अनुमंडल स्तरीय युवा उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन एसडीएम कुमार पंकज, निर्णायक मंडल व संयोजक अनुराग मिश्र द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। प्रतियोगिता में सुदूर क्षेत्र से सैकड़ों की संख्या में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। राष्ट्रीय युवा उत्सव के अंतर्गत होने वाले इस युवा उत्सव में क्रमशः शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय वादन, समूह लोकगीत, समूह लोकनृत्य, बांसुरी वादन, गिटार वादन, हारमोनियम, सुगम एवं नाटक आदि को शामिल किया गया था। प्रतियोगिता में एक से बढ़कर एक उम्दा प्रस्तुतियां हुई। जिसमें प्रतिभागियों ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान भी सुनिश्चित किया। 

जानकारी के अनुसार शास्त्रीय गायन में प्रथम स्थान पर डिंपल कुमारी, द्वितीय स्थान पर अनुप कुमार एवं तृतीय स्थान पर सतीश कुमार रहे। समूह लोकगीत में रितम एंड ग्रुप प्रथम स्थान, सोनाली एंड ग्रुप द्वितीय स्थान और तृतीय स्थान पर अनु एंड ग्रुप रहे। शास्त्रीय नृत्य में रितम दुबे, समूह लोकनृत्य में रितम एंड ग्रुप प्रथम स्थान पर श्रुति एंड ग्रुप जवाहर नवोदय विद्यालय द्वितीय स्थान पर रहा। एकल लोकगीत में प्रथम स्थान पर मोहम्मद शाहिद और द्वितीय स्थान पर अभिनंदन ओझा रहे। हारमोनियम सुगम में मोहम्मद शाहिद शास्त्रीय वादन में गिटार पर मोहम्मद राशिद और बांसुरी पर प्रिंस कुमार ने प्रथम स्थान अर्जित किया। नाटक में जवाहर नवोदय विद्यालय ने प्रथम स्थान पाया जबकि चित्रकला में मधु कुमारी ने एवं हस्तकला में नीतू वर्मा प्रथम स्थान के लिए चयनित हुई। निर्णायक मंडल में चिलहरी उच्च विद्यालय के शिक्षक रवि रंजन चौबे, राज प्लस टू के बृजेश कुमार चौबे, एवं डीएवी के संजय मुखर्जी शामिल थे। कार्यक्रम के संयोजक व शिक्षक अनुराग मिश्र ने उद्घोषक की सराहनीय भूमिका निभाई। धन्यवाद ज्ञापन बीडीओ संतोष कुमार ने किया। मौके पर सीओ अंकिता सिंह, अनुमंडल नाजिर महेंद्र, पंकज, बॉर्डर, भगवती प्रसाद आदि समेत सैकड़ो लोग उपस्थित थे।