डुमरांव में रेलयात्री कल्याण समिति की अहम बैठक, वार्षिक सम्मेलन सह चुड़ा-दही भोज की तैयारियों पर हुआ मंथन

रेलयात्री कल्याण समिति शाखा डुमरांव की एक महत्वपूर्ण बैठक स्टेशन के समीप स्थित शाखा कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बीजेन्द्र यादव ने की, जबकि संचालन शाखा अध्यक्ष मुन्ना यादव ने किया। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुधीर कुमार सिंह की विशेष उपस्थिति रही, जिससे बैठक को विशेष महत्व मिला।

डुमरांव में रेलयात्री कल्याण समिति की अहम बैठक, वार्षिक सम्मेलन सह चुड़ा-दही भोज की तैयारियों पर हुआ मंथन

केटी न्यूज/डुमरांव

रेलयात्री कल्याण समिति शाखा डुमरांव की एक महत्वपूर्ण बैठक स्टेशन के समीप स्थित शाखा कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बीजेन्द्र यादव ने की, जबकि संचालन शाखा अध्यक्ष मुन्ना यादव ने किया। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुधीर कुमार सिंह की विशेष उपस्थिति रही, जिससे बैठक को विशेष महत्व मिला।बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी 14 जनवरी को मकर संक्रांति के पावन अवसर पर आयोजित होने वाले रेलयात्री कल्याण समिति के वार्षिक सम्मेलन सह चुड़ा-दही भोज की तैयारियों की समीक्षा एवं रूपरेखा तय करना था।

इस अवसर पर आयोजन की व्यवस्थाओं, सहभागिता, अनुशासन तथा कार्यक्रम की सफलता को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर समिति द्वारा वार्षिक सम्मेलन सह चुड़ा-दही भोज का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में समिति की सभी शाखाओं के पदाधिकारी एवं सदस्य भाग लेंगे। सम्मेलन के दौरान बीते वर्ष के कार्यों की समीक्षा की जाएगी तथा आगामी वर्ष के लिए नई कार्ययोजना तैयार कर उसे प्रभावी रूप से लागू करने का संकल्प लिया जाएगा।

बैठक का संचालन करते हुए शाखा अध्यक्ष मुन्ना यादव ने कहा कि डुमरांव शाखा से इस बार बड़ी संख्या में सदस्य वार्षिक सम्मेलन में भाग लेंगे।उन्होंने कहा कि नया वर्ष रेलयात्री कल्याण समिति के लिए नई ऊर्जा और नए संकल्पों के साथ कार्य करने का अवसर लेकर आया है। समिति राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान और प्रभाव को और मजबूत करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेगी।बैठक में राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य रासबिहारी सिंह, रामबाबू कुशवाहा, भुवर सिद्दकी, छोटे सिंह, बिजली राम, प्रेमप्रकाश पांडेय, विनय सिंह, परशुराम प्रसाद सहित कई अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई।