ट्रैक्टर के रौंदने से मोपेड सवार राजमिस्त्री की मौके पर हुई मौत, बाल-बाल बचा पीछे बैठा मजदूर

एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर के रौंदने से मोपेड ( विक्की बाइक ) सवार एक राजमिस्त्री की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि मोपेड के पीछे बैठा उसका हेल्पर इस हादसे में बाल-बाल बच गया। उसे मामूली चोटे आई है। घटना शुक्रवार की शाम करीब 3.30 बजे कोरानसराय थाना क्षेत्र के कोरानसराय-नारायणपुर मुख्य मार्ग पर हरनी चट्टी गांव के समीप की है। दुर्घटना को अंजाम देने के बाद ट्रैक्टर चालक अपना वाहन छोड़ फरार हो गया।

ट्रैक्टर के रौंदने से मोपेड सवार राजमिस्त्री की मौके पर हुई मौत, बाल-बाल बचा पीछे बैठा मजदूर

-- कोरानसराय नारायणपुर मुख्य मार्ग पर हरनी चट्टी गांव के समीप हुआ दर्दनाक हादसा

-- दुर्घटना को अंजाम देने वाली ट्रैक्टर जब्त, चालक फरार, जांच में जुटी पुलिस

केटी न्यूज/डुमरांव

एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर के रौंदने से मोपेड ( विक्की बाइक ) सवार एक राजमिस्त्री की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि मोपेड के पीछे बैठा उसका हेल्पर इस हादसे में बाल-बाल बच गया। उसे मामूली चोटे आई है। घटना शुक्रवार की शाम करीब 3.30 बजे कोरानसराय थाना क्षेत्र के कोरानसराय-नारायणपुर मुख्य मार्ग पर हरनी चट्टी गांव के समीप की है। दुर्घटना को अंजाम देने के बाद ट्रैक्टर चालक अपना वाहन छोड़ फरार हो गया। 

इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर पहुची कोरानसराय पुलिस ने शव को कब्जे में ले पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी, जबकि दुर्घटना को अंजाम देने वाली ट्रैक्टर तथा दुर्घटनाग्रस्त मोपेड बाइक को जब्त कर थाने लाई। पुलिस ट्रैक्टर के रजिस्टेशन नंबर के आधार पर चालक की पहचान के प्रयास में जुट गई है

मृतक की पहचान इटाढ़ी थाना क्षेत्र के चांदू डिहरा गांव निवासी 45 वर्षीय अशोक प्रसाद पिता विंध्याचल प्रसाद के रूप में हुई है। जबकि जख्मी की शिनाख्त उसी गांव के जग नारायण पासवान के 39 वर्षीय पुत्र पप्पू पासवान के रूप में हुई है। उसके बाइक पर प्लास्टिक का एक झोला मिला, जिसमें करनी, बसूली तथा साहूल-सूत्र आदि था, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि मृतक राजमिस्त्री का काम करता था। 

जानकारी के अनुसार दोनों कमधरपुर गांव में एक मकान निर्माण का काम कर वापस गांव लौट रहे थे। शाम करीब साढ़े तीन बजे जैसे ही वे अपने मोपेड बाइक से हरनी चट्टी से इटाढ़ी की तरफ जा रहे थे कि इसी दौरान अचानक खेत की जुताई करने के बाद एक ट्रैक्टर चालक तेज रफ्तार से सड़क पर आ गया।

इस दौरान किसी को कुछ समक्ष में नहीं आया तथा मोपेड चालक को ब्रेक लगाने तक का समय नहीं मिला, उसकी मोपेट ट्रैक्टर के आगे वाले दोनों चक्के के बीच जा घुसी तथा ट्रैक्टर उसे रौंदते हुए निकल गई, जबकि टक्कर से पीछे बैठा उसका हेल्पर सड़क के दूसरे छोर पर जा गिरा, जिससे उसकी जान बच गई। 

घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी कायम हो गई, जिसका फायदा उठा ट्रैक्टर चालक भागने में सफल रहा। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही कंनझरूआं पंचायत के मुखिया असगर अली मौके पर पहुंचे तथा कोरानसराय पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। मुखिया के सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेजी। वहीं, इस मनहूस घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के स्वजन भी मौके पर पहुच गए थे। उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया था।

कोरानसराय थानाध्यक्ष अमित कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेजा गया है। वहीं, ट्रैक्टर के रजिस्टेशन नंबर के आधार पर चालक के पहचान का प्रयास किया जा रहा है। थानाध्यक्ष ने कहा कि अभी तक इस मामले में पीड़ित पक्ष ने एफआईआर दर्ज नहीं कराया है।