बिहार में नए डीजीपी की तैनाती के बाद पुलिस महकमे में बड़े पैमाने पर हुए तबादले
बिहार के नए पुलिस महानिदेश आलोक राज के आने के बाद अब जाकर बड़े पैमाने पर आईपीएस अफसरों का तबादला हुआ है।
केटी न्यूज़/पटना
बिहार के नए पुलिस महानिदेश आलोक राज के आने के बाद अब जाकर बड़े पैमाने पर आईपीएस अफसरों का तबादला हुआ है। 38 जिलों में से 15 में नए पुलिस अधीक्षक की तैनाती की गई है।राजधानी पटना के तीनों सिटी एसपी बदल दिए गए हैं। इसके अलावा मुजफ्फरपुर, भागलपुर और दरभंगा के सिटी एसपी का तबादला हुआ है।
बिहार में नए डीजीपी की तैनाती के बाद पुलिस महकमे में बड़े पैमाने पर तबादले हुए हैं। 29 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है। वहीं, 15 जिलों के एसपी भी बदले गए हैं। बिहार में जिन जिलों के एसपी बदले गए हैं उनमें नालंदा, नवादा, बक्सर, पूर्णिया, कटिहार, समस्तीपुर, शिवहर, गोपालगंज, जमुई, भोजपुर, रोहतास, औरंगाबाद, पूर्णिया, पश्चिम चंपारण, लखीसराय जिले शामिल हैं।
बिहार सरकार ने बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल करते हुए आठ सितंबर को 41 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया था। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से शनिवार देर रात जारी एक अधिसूचना के मुताबिक, भारतीय प्रशासनिक सेवा के जिन अधिकारियों का तबादला किया गया था, उनमें से अधिकांश विभिन्न जिलों के जिलाधिकारी थे।