बिहार पुलिस के उड़े होश पाकिस्तान ने भारत में की 100 करोड़ से अधिक की फंडिग, चोरी गए मोबाईल से खुला राज, तीन गिरफ्तार
केटी न्यूज/पटना/पूर्णिया
बिहार पुलिस में आजकल पाकिस्तान को लेकर हडकंप मचा हुए है। पुलिस की इस ठंड़ में पसीने छुट रहे है। क्योंकि पाकिस्तान से ऑनलाइन माध्यम से नेपाल में आए रूपयों को नकदी भारत में खपानेवाले अंतर्राष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। जिसमें तीन भारतीय एजेंटों की गिरफ्तारी हुई है। जिसके बाद पूर्णिया पुलिस इस फंडिंग के पूरे नेटवर्क के उद्भेदन में जूट गई है। अब तक की जांच में यह आकलन किया जा रहा है कि एक साल में पाकिस्तान से माध्यम से नेपाल के रास्ते भारत के विभिन्न बैंक खातों में सौ करोड़ से अधिक का ट्रांजेक्शन हो चुका है।
यह ट्रांजेक्शन किस मकसद से हुआ है। जिसकी परत दर परत उभारेने पुलिस जूटी हुई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान द्वारा फंडिंग आतंकी या नक्सली गतिविधि को भारत के विभिन्न इलाकों में बढ़ाने के लिए की गई है। पाकिस्तानी गिरोह का नेपाल के द्वारा भारत में अपना बड़ा नेटवर्क खड़ा किया है। जिसकी जांच की जा रही है।
नेपाल में खाता खोल कर होता है ट्रांजेक्शन
पिछले एक साल में करोड़ों रुपयों का ट्रांजेक्शन हुआ है। पुलिस के अधिकारी ने बताया कि सौ करोड़ से अधिक रुपये की ट्रांजेक्शन होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकाता है। वहीं गिरफ्तार एजेंट ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि पाकिस्तानी हैंडलर द्वारा अररिया के गिरफ्तार तीनों अपराधियों के द्वारा नेपाल में बैंक में खाता खोला जाता था। इसी खाते में अपराध से संबंधित पैसा जमा किया जाता था।
नेपाल में खाता खुलवाने वाले को कुल राशि का दो फिसदी व भारतीय एजेंट को 5 फिसदी मिलता था। गिरफ्तार तीनों अपराधी भारतीय एजेंट हैं। उनका काम नेपाल में खाता खोलवाकर फिर वहां से पैसा को निकाल कर भारत लाना होता था। इसके बाद पाकिस्तानी हैंडलर द्वारा बताए गए खाते में जमा करना था। यह घटनाक्रम हमलोगों के द्वारा विगत एक साल से चल रहा है।
चोरी गए मोबाईल फोन से खुला पाकिस्तानी क्नेशन का राज
पुर्णिया पुलिस के अनुसार जिले में एक दिसंबर को एक युवक का मोबाइल चोरी हो गया थां। जिसकी शिकायत उसने थाना में दी थी। जिसमें पीड़ित ने कहा था कि चोरी गए मोबाईल में पे फोन चलता है। जब उस मोबाइल को जांच के दौरान बरामद किया तो पता चला कि मोबाइल से पे फोन के जरिए फ्लिप कार्ड के द्वारा ऑनलाइन खरीदारी की गई है।
साइबर फ्रॉड की घटना को जांच की गयी तो जानकारी मिली। जिसके बाद जलालगढ़ के पास से तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। तीनों आरोपी अररिया जिले के निवासी थे। जब तीनों से सख्ती से पूछताछ की गई और उनके बताए गए तार को जोड़ा गया तो पाकिस्तानी हैंडलर से कनेक्शन की जानकारी मिली।
बोले एसपी जल्द ही विराटनगर जाएगी पुलिस
पूर्णिया एसपी आमिर जावेद ने बताया कि पाकिस्तान से जितने भी रुपए भेजे गए है। वो सभी पैसे नेपाल के माध्यम से गया है। जिसकी जांच सुक्ष्म व साइबर के माध्यम से की जा रही है। पुर्णिया पुलिस की टीम जल्द ही नेपाल के विराट नगर जाएगी।