भाजपा प्रत्याशी ने किया डुमरांव विधानसभा क्षेत्र के दर्जन भर गांवों का दौरा, मांगा समर्थन

भाजपा प्रत्याशी ने किया डुमरांव विधानसभा क्षेत्र के दर्जन भर गांवों का दौरा, मांगा समर्थन

- जदयू के प्रदेश महासचिव विनोद राय के नेतृत्व में मौजूद थे एनडीए के सभी घटक दलों के कार्यकर्ता

केटी न्यूज/डुमरांव

शनिवार को भाजपा प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी ने डुमरांव विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों का दौरान किया। इसके पहले स्टेशन के पास स्थित होटल आनंद बिहार में उन्होंने एनडीए के घटक दलों के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनाव जीतने की रणनीति बनाई। बैठक का नेतृत्व जदयू के प्रदेश महासचिव सह होटल संचालक विनोद राय ने किया।

यहां से सभी कार्यकर्ता एक साथ क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए निकले। इस संबंध में जानकारी देते हुए जदयू नेता विनोद राय ने बताया कि डुमरांव के बड़ी संगत मठिया में भी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक हुई। वहां से क्षेत्र के भदार, सिकरौल बाजार तथा उसके आस पास के एक दर्जन गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा कि इस बार भी बक्सर संसदीय क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी की जीत तय है।

वही भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि पिछले दस वर्षों में प्रधानमंत्री के रूप में नरेन्द्र मोदी के कार्यों से क्षेत्र की जनता का झुकाव एनडीए के पक्ष में है। उन्होंने कहा कि विरोधियों के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है। बैठक के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष भोला सिंह, जदयू के दिनेश सिंह, बीरेन्द्र सिंह लाला, संतोष चौधरी

, सिमरी प्रखंड अध्यक्ष नंदजी राम, चौगाई अध्यक्ष कृष्णा सिंह, नावानगर अध्यक्ष सत्यानंद कुशवाहा, केसठ प्रखंड अध्यक्ष, लोजपा रामविलास के जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह समेत एनडीए के घटक दलों के दर्जनों अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।