पुराना भोजपुर में कार व ई रिक्शा की टक्कर, चालक समेत पांच जख्मी

सोमवार को एक कार व ई-रिक्शा की आमने सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में ई-रिक्शा चालक समेत कुल पांच लोग जख्मी हो गए। घटना सोमवार की सुबह 9 बजे पुराना भोजपुर संतजोसफ गर्ल्स हाई स्कूल के पास हुई।

पुराना भोजपुर में कार व ई रिक्शा की टक्कर, चालक समेत पांच जख्मी

केटी न्यूज/बक्सर

सोमवार को एक कार व ई-रिक्शा की आमने सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में ई-रिक्शा चालक समेत कुल पांच लोग जख्मी हो गए। घटना सोमवार की सुबह 9 बजे पुराना भोजपुर संतजोसफ गर्ल्स हाई स्कूल के पास हुई। 

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार का अगला टायर अचानक फटा गया जिससे वह अनियंत्रित हो सामने से आ रही ई रिक्शा में टक्कर मार दी। घटना के बाद आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मियों को अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दो जख्मियों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। 

मिली जानकारी के अनुसार भोजपुर जिले से डुमरांव थाना क्षेत्र के कसियां गांव में रविवार की रात्रि बारात आई हुई थी। कार सवार लोग बारात से लौट रहे थे, लेकिन मिशन स्कूल के पास अचानक टायर ब्लास्ट होने से यह घटना हो गई। 

दुर्घटना में सिमरी थाना क्षेत्र के बड़कागांव निवासी ई रिक्शा चालक धर्मेन्द्र यादव सहित चार अन्य सवारियां जख्मी हो गई। जख्मी सवारियों में तिलक राय के हाता गांव निवासी राजकुमारी देवी, फुलझरिया देवी, अंकिता सिंह उम्र 9 वर्ष पिता मूंजी यादव और तुलसी देवी पति भृगुनाथ यादव शामिल है।

घटना के बाद मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने सभी जख्मियों को अनुमंडल अस्पताल भिजवाया जहां से उनमें से कुछ को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। चिकित्सकों के अनुसार सभी जख्मियों की स्थिति स्थिर बताई जाती है।