चौसा नगर पंचायत बोर्ड बैठक, विकास प्रस्तावों पर बनी सहमति
चौसा नगर पंचायत कार्यालय में शुक्रवार को आयोजित सामान्य बोर्ड बैठक में क्षेत्रीय विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा और निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद किरण देवी ने की, जबकि संचालन कार्यपालक पदाधिकारी शुभम कुमार ने किया।

-- प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा फ्री बिजली आपूर्ति का प्रस्ताव
केटी न्यूज/चौसा
चौसा नगर पंचायत कार्यालय में शुक्रवार को आयोजित सामान्य बोर्ड बैठक में क्षेत्रीय विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा और निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद किरण देवी ने की, जबकि संचालन कार्यपालक पदाधिकारी शुभम कुमार ने किया।
बैठक की शुरुआत नगर पंचायत क्षेत्र के बुनियादी ढांचे और सुविधाओं की समीक्षा से हुई। मुख्य पार्षद किरण देवी ने नगर पंचायत की छह किलोमीटर परिधि में निःशुल्क बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने का प्रस्ताव रखा। इस पर सभी पार्षदों और उपस्थित सदस्यों ने सहमति जताई। तय किया गया कि इस मांग को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री को पत्राचार कर मजबूती से रखा जाएगा।
बैठक में शहरी सौंदर्यीकरण और जनसुविधाओं से जुड़े कई अन्य प्रस्ताव भी पारित हुए। तय हुआ कि प्रत्येक वार्ड में सीमेंटेड कुर्सियों की व्यवस्था की जाएगी ताकि आमजन को बैठने की सुविधा मिले। साथ ही मुख्य सड़कों और गलियों में तिरंगा लाइट व अतिरिक्त स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी।
स्थानीय बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए नली-गली के निर्माण और मरम्मत कार्यों को भी मंजूरी दी गई। इन कार्यों के लिए शीघ्र ही टेंडर प्रक्रिया शुरू करने पर सहमति बनी। बैठक में यह भी तय हुआ कि स्वच्छता और प्रकाश व्यवस्था को लेकर निगरानी तंत्र और अधिक सक्रिय होगा। बैठक में जीएसटी सुधार को लेकर भी चर्चा हुई।
चार स्लैब से घटाकर दो स्लैब किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया गया। पार्षदों ने कहा कि इस सुधार से आम उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी और व्यापारियों पर कर का बोझ कम होगा। मुख्य पार्षद किरण देवी ने कहा कि चौसा नगर पंचायत के विकास और जनता की सुविधाओं को सर्वाेच्च प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने सभी पार्षदों और पदाधिकारियों से समन्वय के साथ कार्य करने का आह्वान किया।
बैठक में उप मुख्य पार्षद सरिता देवी, वार्ड पार्षद सदस्य ललिता देवी, अंजू कुमारी, रंजू देवी, पार्वती देवी, दिनेश कुमार, चंदन चौधरी, आनंद कुमार रावत सहित सहायक लोक स्वच्छता पदाधिकारी मोहम्मद अरशद हैदर नक़वी, कनीय विद्युत अभियंता एवं प्रभारी प्रधान सहायक सत्य प्रकाश मौजूद रहे। इस बैठक को चौसा नगर पंचायत क्षेत्र की भावी विकास योजनाओं की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।