नेशनल एकेडमी स्कूल के वार्षिकोत्सव पर बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

नेशनल एकेडमी स्कूल का वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान मुख्य अतिथि डुमरांव अनुमंडलाधिकारी राकेश कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों की शिक्षा में स्कूल की भूमिका के साथ-साथ अभिभावकों की भूमिका भी महत्वपूर्ण है।

नेशनल एकेडमी स्कूल के वार्षिकोत्सव पर बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

केटी न्यूज/डुमरांव 

नेशनल एकेडमी स्कूल का वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान मुख्य अतिथि डुमरांव अनुमंडलाधिकारी राकेश कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों की शिक्षा में स्कूल की भूमिका के साथ-साथ अभिभावकों की भूमिका भी महत्वपूर्ण है।

बदलते परिवेश में बच्चों की निगरानी अभिभावक करे तो देश और समाज का भविष्य बदल सकता है। वहीं युवा अपने शिक्षा के बदौलत आगे बढ़ते है तो देश और समाज का नाम रौशन होता है। स्कूल प्रशासन द्वारा आगत अतिथियों को बुके प्रदान कर स्वागत किया। इस दौरान एसडीओ, निदेशिका निशा देवी, बद्री विशाल सिंह, बबन प्रसाद आदि ने स्कूल के संस्थापक पूर्व बीडीओ स्व. केदार प्रसाद की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया।

आगत अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा के बदलते परिवेश में भी बच्चों के विकास, व्यक्तित्व निर्माण और अनुसाशन को लेकर स्कूल की भूमिका सराहनीय रही है। उन्होंने इसके लिए बच्चों व शिक्षकों को साधुवाद दिया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने सरस्वती वंदना, दहेज प्रथा नाटक, वृद्धाश्रम नाटक, झांसी की रानी सहित कई तरह के नृत्यों का प्रदर्शन कर खूब वाहवाही लूटी। मौके पर विश्वनाथ प्रसाद, सुनील तिवारी, अशोक प्रसाद, रेनू देवी, सीमा चौबे, इंदु देवी, रिद्धि सहित अन्य उपस्थित रहे।