जर्जर हाई टेंशन तार बना किसानों की तबाही की वजह, ट्रैक्टर लदे धान के बोझे जलकर राख

राजपुर थाना क्षेत्र के मंगरॉव पंचायत अंतर्गत उतड़ी कला गांव में बिजली विभाग की घोर लापरवाही एक बार फिर किसानों पर भारी पड़ी। जर्जर और लटकते हाई टेंशन तार की चपेट में आने से ट्रैक्टर पर लदा धान का पूरा बोझा जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि समय रहते बड़ा जान-माल का नुकसान टल गया, लेकिन किसानों को भारी आर्थिक क्षति झेलनी पड़ी।

जर्जर हाई टेंशन तार बना किसानों की तबाही की वजह, ट्रैक्टर लदे धान के बोझे जलकर राख

केटी न्यूज/राजपुर

राजपुर थाना क्षेत्र के मंगरॉव पंचायत अंतर्गत उतड़ी कला गांव में बिजली विभाग की घोर लापरवाही एक बार फिर किसानों पर भारी पड़ी। जर्जर और लटकते हाई टेंशन तार की चपेट में आने से ट्रैक्टर पर लदा धान का पूरा बोझा जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि समय रहते बड़ा जान-माल का नुकसान टल गया, लेकिन किसानों को भारी आर्थिक क्षति झेलनी पड़ी।प्राप्त जानकारी के अनुसार उतड़ी कला गांव निवासी किसान शिव कैलाश सिंह ने मजदूरों से धान की कटनी कराई थी। कटे हुए धान को ट्रैक्टर-ट्रॉली पर लादकर वे अपने खलिहान की ओर जा रहे थे।

जैसे ही ट्रैक्टर गांव के पुल के पास पहुंचा, पहले से जर्जर होकर लटक रहा हाई टेंशन तार अचानक ट्रॉली के संपर्क में आ गया। चिंगारी निकलते ही धान के बोझे में आग लग गई और देखते ही देखते लपटें उठने लगीं।आग लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद किसान और ग्रामीण दौड़ पड़े। सूझबूझ दिखाते हुए सबसे पहले ट्रॉली को ट्रैक्टर के इंजन से अलग किया गया, ताकि बड़ा हादसा न हो। इसके बाद समरसेबल चलाकर करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। तब तक ट्रॉली पर लदा पूरा धान जलकर राख हो चुका था।

घटना को लेकर गांव में आक्रोश है। ग्रामीण मोहन राय, भानु राय, ललन राय सहित अन्य किसानों ने बिजली विभाग पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि इस जर्जर हाई टेंशन तार को बदलने के लिए कई बार विभाग को सूचना दी गई, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। किसानों ने बताया कि एक सप्ताह पहले देवढ़िया गांव में भी इसी तार की वजह से धान के बोझे में आग लग चुकी है, उस दिन संयोगवश बड़ा हादसा टल गया था।