जातीय जनगणना से असंतुष्ट कुशवाहा समाज ने फूंका मुख्यमंत्री का पुतला

जातीय जनगणना से असंतुष्ट कुशवाहा समाज ने फूंका मुख्यमंत्री का पुतला

केटी न्यूज/बक्सर

जातीय जनगणना से असंतुष्ट कुशवाहा समाज ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका फूंक विरोध जताया है। पुतला दहन का यह कार्यक्रम युवा कुशवाहा समाज ने शहर के ज्योतिप्रकाश चौक पर किया। पुतला दहन से पूर्व युवा कुशवाहा समाज ने शहर के विभिन्न मार्गों पर जोरदार प्रदर्शन किया और कहा कि नीतीश कुमार में दम नहीं 14 प्रतिशत से कम नहीं का नारा भी बुलंद किया।

जिसमें काफी जनसंख्या में कुशवाहा समाज के युवा शामिल थे। कुशवाहा समाज के युवाओं का कहना था कि बिहार में अभी जो जाति जनगणना हुई है उसमें सत्ता में रहने वाले पक्ष अपनी जाति को अग्रणी पंक्ति में खड़ा किए हैं। जबकि जानबुझकर कुशवाहा की आबादी को कम दिखाया गया हैं। उनका कहना है कि अगर कुशवाहा की जनसंख्या अधिक

दिखाई दी गई तो कुशवाहा भी अपने हक और अधिकार की मांग करने लगेंगे और सत्ता में शामिल होकर अपनी समाज की आवाज को बुलंद करेंगे। पुतला दहन में युवा नेता अनीश मौर्य, कृष्णा महतो, राहुल कुमार मौर्य, चंद्रगुप्त मौर्य, सोनू कुशवाहा, आशुतोष मौर्या, मनोज, लखन महतो समेत सैकड़ो संख्या में कुशवाहा समाज के युवा शामिल हुए।