भोजपुर के बंधन बैंक कर्मी से 58 हजार रुपए की लूटए प्राथमिकी दर्ज
केटी न्यूज/आरा
इमादपुर थाना क्षेत्र के बाजार टोला गांव के समीप बाइक सवार अपराधियों ने बंधन बैंक के कर्मी से 58 हजार रुपये लूट लिए। बंधन बैंक का कर्मी पैसे का कलेक्शन कर नोनाडीह ब्रांच आफिस लौट रहा था। इसी बीच बाइक सवार बदमाशों ने उनसे 58 हजार 375 रुपये और टैब मशीन लूट लिया। घटना की सूचना पाकर ईमादपुर थाना की
पुलिस जांच में जुट गई है। घटना के बाद पीड़ित बंधन बैंक कर्मी ने ईमादपुर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। आवेदन में पीड़ित कलेक्शन कर्मी रविकान्त ने बताया है कि वे नोनाडीह के बंधन बैंक में आरओ के पद पर पदस्थापित हैं। वह लोन कलेक्शन हेतु खुटहां व इमादपुर पंचायत गया हुआ था। लोन कलेक्शन के बाद ईमादपुर सहियारा मेन केनाल नहर के रास्ते वापस नोनाडीह बैंक लौट रहे थे।
उसी दौरान दोपहर करीब 1 बजे स्पेलेन्डर बाइक पर तीन सवार बदमाशों ने बाजार टोला गंव के नहर पुल के समीप पहले से बाइक खड़ा कर खडे अपराधियो ने पहले गाडी रूकवाई। इसके बाद बाइक की चाभी निकाल लीए विरोध करने पर पैर से ठोकर मार बाइक समेत गिरा दिया और मेरे बैग में रखे 58 हजार 375 रुपया और टैब मशीन लूटकर फरार हो
गये। उन्होंने बताया कि घटना के बाद बाइक सवार बाजार टोला मुख्य सडक की तरफ भाग निकले। इस संबंध में इमादपुर थानाध्यक्ष सुशांत कुमार ने बताया कि बंधन बैंक कर्मी से रुपये लूट लिए जाने की बाबत कर्मी द्वारा थाने में आवेदन दिया गया है। पुलिस इस मामले की जांच कर प्राथमिकी दर्ज कर ली है।