दुल्लहपुर में शातिर महिलाओं ने आभूषण दो गुना करने के नाम पर लाखों की ठगी

दुल्लहपुर में शातिर महिलाओं ने आभूषण दो गुना करने के नाम पर लाखों की ठगी

केटी न्यूज/गाजीपुर

दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के तिरछी गांव में तीन अज्ञात शातिर महिलाओं ने गांव की दस महिलाओं को झांसे में लेकर आभूषण दोगुना करने के नाम पर दस लाख का आभूषण उड़ा दिया। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है। पांच मई को तीन शातिर महिला गांव में आईं और पुराने बर्तन और पायल को बदलकर नए देने के लिए गांव में फेरी लगाने लगीं।

इस दौरान कुछ महिलाओं ने पायल और बर्तन दिया तो छह महिलाओं को तो पायल साफ करके और बर्तन लौटा दिया। इसके बाद बीते सात मई को फिर वहीं महिलाएं आईं और उन्होंने महिलाओं से कहा कि कंपनी की स्कीम है कि जेवरात को दोगुना दिया जाएगा। उनके झांसे में आकर पिंकी शर्मा ने दो झुमका, अंगूठी मंगलसूत्र दे दिया।

इसी तरह मंजू शर्मा ने कान का झाला, पायल और मंगलसूत्र, चंपा शर्मा ने कान का झाला और पायल, संजू शर्मा ने कान का टप्स, पायल, चांदी की दो अंगूठी, विश्वनी देवी ने दो पायल, कान का टप्स, जीउत प्रजापति की पत्नी कान का झाला और पायल, सुशीला देवी ने मंगलसूत्र और पायल, चनकी देवी ने झुमका और पायल, वंदना चौहान ने झुमका, अंगूठी और पायल दे दिया।