डुमरांव में माइक्रो फाइनेंस कर्मी को चाकू मार लूट लिया 13,600 रूपए, आरोपी गिरफ्तार
- डुमरांव ठठेरी बाजार की है घटना, स्थानीय मोहल्ले का रहने वाला है आरोपी
केटी न्यूज/डुमरांव
डुमरांव में एक माइक्रो फाइनेंसकर्मी को चाकू मार 13 हजार 600 रूपए लूट लेने का मामला प्रकाश में आया है। हालांकि स्थानीय निवासियों तथा माइक्रो फाइनेंसकर्मी की शिकायत पर पुलिस ने उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया। वही चाकू भी बरामद कर लिया गया है। आवश्यक पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है। मामला नगर के ठठेरी बाजार मोहल्ले का है। जानकारी के अनुसार कोरानसराय थाना क्षेत्र के लहना गांव निवासी अमरनाथ दूबे डुमरांव के किसी फाइनेंस कंपनी में काम करते है। वे दक्षिण टोला मोहल्ले में कलेक्शन लेने गए थे। कलेक्शन में मिले 13 हजार 600 रूपए लेकर वे ठठेरी बाजार पहुंचे। यहा एक महिला समूह से अभी बात ही कर रहे थे कि इसी मोहल्ले का स्व विश्वनाथ प्रसाद का पुत्र जितेन्द्र प्रसाद वहा पहुंचा तथा बताया कि वह अपनी पत्नी का रूपया जमा करने आया है।
वह माइक्रो फाइनेंस कर्मी को झांसे में ले मीटिंग से बाहर बुला चाकू की नोक पर लूट पाट करने लगा और विरोध करने पर चाकू मार उससे 13 हजार 600 रूपए लूट लिया। हालांकि कर्मी के शोरगुल पर स्थानीय निवासी मौके पर पहुंचे तब आरोपी भाग खड़ा हुआ। इसके बाद स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी गई। जानकारी मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची तथा उसे गिरफ्तार कर ली। उसके निशानदेही पर चाकू भी बरामद कर लिया गया है। थानाध्यक्ष बिंदेश्वर राम ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। इस घटना के बाद लोग उसके दुस्साह की चर्चा कर रहे थे। वही मोहल्ले में कई तरह की चर्चाएं हो रही है।