नरेंद्र मोदी का गाजियाबाद के रोड़ शो दिखा जलवा

आज करीब पौने छह बजे पीएम मोदी ने गाजियाबाद पहुंचे।वह वहां रोड शो करेंगे।

नरेंद्र मोदी का गाजियाबाद के रोड़ शो दिखा जलवा
PM Modi Raily

केटी न्यूज़/दिल्ली

आज करीब पौने छह बजे पीएम मोदी ने गाजियाबाद पहुंचे।वह वहां रोड शो करेंगे।मेरठ मंडल में 5 लोकसभा सीटें हैं,जिनमें मेरठ,बागपत,गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर और बुलन्दशहर है।गाजियाबाद में करीब डेढ़ किलोमीटर के रोड शो में बड़ी संख्या में लोग दोनों साइडों में डटे हुए हैं। गर्मी होने के बावजूद पीएम मोदी की एक झलक पाने को लेकर लोग आतुर दिखाई दे रहे हैं। लोग मोबाइल से पीएम की तस्वीरें खींच रहे हैं।मोदी भी लोगों का अभिवादन करते हुए आगे बढ़ रहे हैं और कमल का बटन दबाने के लिए अपील कर रहे हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी खुली जीप से लोगों का अभिवादन करते हुए आगे बढ़ रहे हैं। मौजूद लोग फूल बरसा कर पीएम मोदी का स्वागत कर रहे हैं। दोनों साइडों से मोदी के ऊपर फूल बरसा रहे हैं। मोदी के साथ योगी आदित्यनाथ और गाजियाबाद के बीजेपी प्रत्याशी अतुल गर्ग भी मौजदू हैं। मोदी का ये रोड शो करीब डेढ़ किलोमीटर लंबा है।

सहारनपुर मंडल में तीन हैं, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और कैराना। 2019 में बीजेपी ने मेरठ मंडल की सभी सीटें जीती थीं, जबकि सहारनपुर मंडल में एक सहारनपुर हार गई थी। 2014 में बीजेपी ने दोनों मंडलों में क्लीन स्वीप किया था

वेस्ट यूपी के सहारनपुर में भी आज पीएम नरेंद्र मोदी ने आज दोपहर जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान मोदी ने जहां विपक्ष पर जमकर हमला बोला तो वहीं लोगों से भावनात्मक रूप से जुड़े।