बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ शिवमंदिर के तालाब उड़ाही के दौरान कछुए व मछली लूट ले गए लोग
केटी न्यूज/ब्रह्मपुर
चर्चित बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ शिव मंदिर परिसर स्थित प्राचीन शिवसागर तालाब की सफाई का काम जोरों पर है। मंदिर व तालाब के जीर्णोद्धार के लिए राज्य सरकार द्वारा करीब 8 करोड़ 87 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं। इसी बीच मंदिर प्रशासन द्वारा बरसों पुराने तालाब के दूषित जल को निकाल कर नया जल भरने का काम किया जा रहा है। रविवार को तालाब की उड़ाही कर लगभग पूरा पानी निकाला जा चुका था। उड़ाही के दौरान तालाब बड़ी संख्या में मछलियां और कछुए मिले। लेकिन मंदिर प्रशासन और पुलिस प्रशासन की लापरवाही के कारण
मंदिर के प्राचीन तालाब से निकले 50 की संख्या में कछुओं को ग्रामीणों ने लूट लिया। सूत्रों की मानें तो इनमें एक कछुए का वजन 50 किलो से ऊपर था। लेकिन दुख की बात यह है कि ये सभी कछुए लोगों के आहार बन गए। गौरतलब है कि मंदिर के तालाब के उतरी किनारे पर ब्रह्मपुर थाना स्थित है। लेकिन पुलिस प्रशासन मूक दर्शन बन तमाशा देखती रही जबकि वन विभाग ने अब तक कोई संज्ञान नहीं लिया है। अगर प्रशासन चाहता तो तालाब से निकली मछलियों व कछुओं को बचाया जा सकता है।