विस्तारित क्षेत्र के लोग भी करने लगे होल्डिंग टैक्स का विरोध

नगर में होल्डिंग टैक्स का विरोध तो पहले से ही हो रहा है, अब नगर के विस्तारित क्षेत्रों में भी यह तूल पकड़ता जा रहा है।

विस्तारित क्षेत्र के लोग भी करने लगे होल्डिंग टैक्स का विरोध

- नियमों के पेंच व जीते हुए प्रतिनिधियों की वादाखिलाफी पर एकजुट हुए पुराना भोजपुर के ग्रामीण

केटी न्यूज/डुमरांव 

नगर में होल्डिंग टैक्स का विरोध तो पहले से ही हो रहा है, अब नगर के विस्तारित क्षेत्रों में भी यह तूल पकड़ता जा रहा है।

बुधवार को इसे मसले पर विस्तारित क्षेत्र में शामिल पुराना भोजपुर के ग्रामीणों ने बैठक कर विस्तारित क्षेत्रों में होल्डिंग टैक्स थोपने पर जबरदस्त आक्रोश जताया। स्थानीय लोग न सिर्फ नियमों के दांव पेंच बल्कि जीते हुए प्रतिनिधियों के वादाखिलाफ़ी पर भी आक्रोशित थे। 

सामाजिक मंच के बैनर तले आयोजित इस बैठक में ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि नगर परिषद मनमानी कर रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी प्रदीप शरण व संचालन पूर्व मुखिया प्रतिनिधि इस्लाम अंसारी ने किया। बैठक में होल्डिंग टैक्स को लेकर लागू डुमरांव नगर परिषद के नियमों को मनमाना बताया गया।

समाजसेवी ने बताया कि विस्तारित क्षेत्र में 2021 से टैक्स निर्धारण कर वसूलने का यह नियम तुगलकी फरमान है। न तो जनता को नियमों की जानकारी दी गई, न ही होल्डिंग टैक्स का बारकोड लगाते हुए यह बताया गया कि क्या दरें निर्धारित है। 

मौके पर अनिल कुमार चौधरी, मुसाफिर सिंह, निर्मल केशरी, लालजी सिंह, राजीव नंदन सिंह, लक्ष्मण सैनी सहित 70 से अधिक लोग मौजूद रहें।