पीएचडी की उपाधि से सम्मानित हुई डुमरांव की वंदना भगत

नगर के वरिष्ठ भाजपा नेता सच्चिदानंद भगत की पोती व वरिष्ठ पत्रकार सह भाजपा नेता राजीव भगत की पुत्री वंदना कुमारी भगत, पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य विद्यार्थी परिषद एवं युवा भाजपा नेत्री को मगध विश्व विद्यालय बोधगया के जंतु विज्ञान विभाग द्वारा पी एच डी की उपाधि से सम्मानित किया गया ।

पीएचडी की उपाधि से सम्मानित हुई डुमरांव की वंदना भगत

केटी न्यूज/डुमरांव  

नगर के वरिष्ठ भाजपा नेता सच्चिदानंद भगत की पोती व वरिष्ठ पत्रकार सह भाजपा नेता राजीव भगत की पुत्री वंदना कुमारी भगत, पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य विद्यार्थी परिषद एवं युवा भाजपा नेत्री को मगध विश्व विद्यालय बोधगया के जंतु विज्ञान विभाग द्वारा पी एच डी की उपाधि से सम्मानित किया गया ।

गुरुवार को मगध विश्व विद्यालय बोध गया के जंतु विज्ञान विभाग के सभागार में, द इंपैक्ट ऑफ साईपरमेटरिन इन हैट्रोपन्यूट्स फासिलिस विषय पर अपना शोधपत्र को प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर शोध निर्देशक डॉ. शैलेन्द्र कुमार अवकाश प्राप्त प्राध्यापक जूलॉजी टी एस कॉलेज हिसुआ, नवादा, डॉ. उदय शंकर सिन्हा अवकाश प्राप्त प्राध्यापक वीर कुंवर सिंह विश्व विद्यालय आरा, प्रोफेसर (डॉ. )दिलीप केशरी एच ओ डी जंतु विज्ञान विभाग मगध विश्व विद्यालय, प्रोफेसर (डॉ.)

एसएनपी यादव पूर्व एचओडी जंतु विज्ञान विभाग मगध विश्व विधालय बोध गया, डॉ. सरफराज बायो टेक्नोलॉजी, डॉ. तरुण, डॉ अदिति कुमारी, प्रोफेसर आभा कुमारी, प्रोफेसर पूनम कुमारी, प्रोफेसर राजेंद्र प्रसाद वाणिज्य संकाय महाराजा कॉलेज आरा सीनेट सदस्य अनिल स्वामी, एडवोकेट आरके भगत समाजसेवी ओम ज्योति भगत सहित अन्य उपस्थित थे। 

मालूम हो कि वंदना कुमरी भगत ने वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा से परास्नातक जूलॉजी से किया था। इनके शोध के दौरान कई शोध पत्रों का प्रकाशन पत्र पत्रिकाओं में हो चुका है।वंदना कुमारी भगत अपनी उपलब्धियों का श्रेय सीनेट सदस्य मगध विश्व विद्यालय अनिल स्वामी, अपनी माता ओम ज्योति भगत, पिता राजीव भगत, शोध निर्देशक डॉ. शैलेन्द्र कुमार, विभागाध्यक्ष जंतु विज्ञान विभाग डॉ दिलीप केशरी, प्रोफेसर किशोर सिंह, प्रोफेसर राजेंद्र प्रसाद, डॉ. शोभा विजयेंद्र गुप्ता, भाई सुधांशु व अमृतांशु सहित अपने सहयोगी मित्रों को दी है ।