रघुनाथपुर में रेल यात्री कल्याण समिति ने फूंका केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का पुतला
- यात्री सुविधाओं की बहाली व ट्रेनों के ठहराव की मांग पर 17 दिनों से आंदोलन कर रही है समिति
केटी न्यूज/ब्रह्मपुर
रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं की बहाली तथा टेªनों के ठहराव के मांग पर यात्री कल्याण समिति का आंदोलन रविवार को 17 वें दिन भी जारी रहा। रविवार को समिति सदस्यों ने स्थानीय सांसद सह केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का पुतला दहन किया। बता दें कि रघुनाथपुर में रेल यात्री कल्याण समिति 7 अप्रैल से ही यात्री सुविधाएं बढ़ाने तथा ट्रेनों के ठहराव की मांग पर धरना दे रही है। रविवार को पुतला दहन के दौरान समिति सदस्यों के साथ ही प्रखंड के विभिन्न गांवों के सामाजिक कार्यकर्ता, सिमरी मध्य के जिला परिषद केदार सिंह, भाकपा जिला मंत्री ज्योतिश्वर सिंह उर्फ बालक दास, किसान सभा के नेता जितेंद्र सिंह मौजूद रहे।
अध्यक्षता डॉ चन्द्रशेखर पाठक तथा संचालन नागेन्द्र मोहन सिंह ने किया। वक्ताओं ने कहा कि 3 करोड़ 32 लाख से ज्यादा का राजस्व देने वाला रघुनाथपुर स्टेशन पर एक अदद ट्रेन का ठहराव नहीं हो पा रहा है। जबकि इससे कम राजस्व देने वाले गहमर स्टेशन पर 5 एक्सप्रेस ट्रेन रुक रही रही हैं। सभा समाप्ति के बाद स्टेशन प्रबंधक के माध्यम से दानापुर मंडल के डीआरएम को ज्ञापन दिया गया। आज का धरना समाप्त होते ही सभी धरनार्थी जुलूस के शक्ल में पँचमन्दिर, बाजार चौक होते हुए रेलवे गुमटी के पश्चिमी दक्षिण चौक पर रेल प्रशासन मुर्दाबाद, रेलमंत्री मुर्दाबाद, बक्सर सांसद होस में आओ एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव करो जैसे नारो के बीच सांसद अश्विनी चौबे का पुतला फूंका। मौके पर संदीप कुमार राय, सीताराम ठाकुर, शंकर गोंड, हीरालाल वर्मा, मोहमद सहजाद, प्रभुनाथ पाल, संजय ओझा, कंचन कुमार सिंह, मोख्तार पासवान, जावेद अख्तर, नन्दगोपाल पांडये, निर्मल कुमार केशरी, जलील मोहमद उर्फ नेताजी, पिंकू ओझा, परबिंद सिंह, राजेश कुमार यादव, श्याम वीर सिंह, संजय कुमार मिश्र, सन्तोष सिंह यादव, जितेंद्र मिश्र, अजय सिंह, राजगृही साह, परमहंस सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।