प्रथम श्रेणी से मैट्रिक पास करने वाले छात्रों को संस्कृत शिक्षण केन्द्र डुमरी ने किया सम्मानित
संस्कृत शिक्षण केन्द्र डुमरी में एक समारोह आयोजित कर इस वर्ष के मैट्रिक परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उतीर्ण करने वाले गांव के छात्रों को मेडल, ट्राफी व प्रशसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान मैट्रिक परीक्षा में 467 अंक लाने वाली अनन्या कुमारी, 443 अंक लाने वाली मानवी कुमारी, प्रिंस कुमार 435, रौनक एवं सागर 425 अंक, राजू प्रसाद 425 अंक, अभिनव एवं राहुल कुमार 408 अंक

केटी न्यूज/डुमरांव
संस्कृत शिक्षण केन्द्र डुमरी में एक समारोह आयोजित कर इस वर्ष के मैट्रिक परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उतीर्ण करने वाले गांव के छात्रों को मेडल, ट्राफी व प्रशसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान मैट्रिक परीक्षा में 467 अंक लाने वाली अनन्या कुमारी, 443 अंक लाने वाली मानवी कुमारी, प्रिंस कुमार 435, रौनक एवं सागर 425 अंक, राजू प्रसाद 425 अंक, अभिनव एवं राहुल कुमार 408 अंक, आशीर्वाद, धर्मराज, प्रियांशु, नैना कुमारी को भी सम्मानित किया गया।
उन्हें शिक्षक उमाशंकर कुमार ने मेडल, प्रशस्तिपत्र तथा ट्राफी देकर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हर वर्ष मैट्रिक परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उतीण होने वाले गांव के छात्रों को सम्मानित किया जाता है। उन्होंने कहा कि प्रतिभाओं को सम्मानित करने से उनका उत्साह बढ़ता है तथा जीवन में और बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है।
इसी सोंच के साथ इस सम्मान समारोह का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाता है। मौके पर नारायण जी चौबे, द्वारिका कुमार, विनोद बहार, रत्नेश चौबे, धोनी कुंवर, पंकज यादव, गुड्डु चौबे, नवीन नितेश पांडेय, धीरज प्रसाद, कमलेश कुमार आदि मौजूद रहे।