मिक्सर से मसाला पीसने के दौरान करंट लगने से किशोरी की मौत

मिक्सर से मसाला पीसने के दौरान करंट लगने से किशोरी की मौत

 मिक्सर का प्लग लगाने के दौरान लगा करंट

 इलाज के लिए ले जाने के दौरान रास्ते में तोड़ा दम

केटी न्यूज/आरा

जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के मलौर गांव में शनिवार की सुबह करंट की चपेट में आने से किशोरी की मौत हो गयी। मसाला पीसने के लिए मिक्सर का प्लग लगाने के दौरान वह करंट की चपेट में आ गयी। इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृत किशोरी मलौर गांव निवासी प्रहलाद कुमार की 14 वर्षीया पुत्री रुपाली कुमारी थी। उसके पिता ने बताया कि शनिवार की सुबह वह घर में मिक्सर मशीन से मसाला पीसने जा रही थी।

उसके लिए उसने जैसे ही मिक्सर का प्लग इलेक्ट्रिक बोर्ड में लगाया। उसे करंट का जोरदार झटका लगा और वह  बुरी तरह झुलस गयी। इसके बाद उसे इलाज के लिए चरपोखरी पीएचसी ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे चिंताजनक देखते हुए आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। हालांकि आरा सदर अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया।  ही रहे थे

तभी उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। अस्पताल पहुंचने पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।सूचना मिलने पर टाउन थाने की पुलिस अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। बताया जाता है कि किशोरी पांच बहन और एक भाई में सबसे बड़ी थी। उसके के परिवार में मां रंजू देवी, बहन सोनाली, बुचन, स्नेहा, छोटी और भाई उज्जवल है। घटना के बाद उसके घर में कोहराम मच गया है।