जल संरक्षण अभियान का असर, वार्ड 35 में वर्षों पुराना पाइप लीकेज हुआ दुरुस्त
डुमरांव नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 35 स्थित नेपाली राय के पुल के समीप वर्षों से चली आ रही पेयजल आपूर्ति पाइप की लीकेज की समस्या का आखिरकार समाधान हो गया। लंबे समय से जल संरक्षण अभियान चला रहे “जलपुत्र” के नाम से विख्यात अजय राय की पहल पर नगर प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज कुछ घंटों में ही लीकेज पाइप की मरम्मत करा दी।
-- अजय राय की पहल पर नगर परिषद ने दिखाई तत्परता, पेयजल बर्बादी और जलजमाव से मिली राहत
केटी न्यूज/डुमरांव
डुमरांव नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 35 स्थित नेपाली राय के पुल के समीप वर्षों से चली आ रही पेयजल आपूर्ति पाइप की लीकेज की समस्या का आखिरकार समाधान हो गया। लंबे समय से जल संरक्षण अभियान चला रहे “जलपुत्र” के नाम से विख्यात अजय राय की पहल पर नगर प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज कुछ घंटों में ही लीकेज पाइप की मरम्मत करा दी।बताया जाता है कि उक्त स्थान पर जलापूर्ति पाइप के लीक होने से प्रतिदिन भारी मात्रा में पेयजल की बर्बादी हो रही थी।

इसके साथ ही सड़क पर जलजमाव की स्थिति बनी रहती थी, जिससे आम राहगीरों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। स्थानीय लोगों द्वारा कई बार शिकायत किए जाने के बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई थी।इसकी सूचना मिलते ही अजय राय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए डुमरांव नगर परिषद प्रशासन को अवगत कराया। अजय राय की सूचना पर संज्ञान लेते हुए नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राहुल धर दुबे के निर्देश पर संबंधित विभाग ने त्वरित कार्रवाई की और कुछ ही घंटों के भीतर लीकेज पाइप की मरम्मत कार्य पूर्ण कर दिया।

मरम्मत के बाद न केवल पेयजल की बर्बादी रुकी, बल्कि जलजमाव की समस्या से भी लोगों को निजात मिली।समस्या के समाधान के बाद स्थानीय लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। जलजमाव समाप्त होने से सड़क पर आवागमन सुचारू हुआ और लोगों ने राहत की सांस ली। वहीं, स्थानीय नागरिकों ने अजय राय के प्रयासों की जमकर सराहना करते हुए उनके जल संरक्षण अभियान को प्रेरणादायक बताया।अजय राय पिछले सात वर्षों से जल संरक्षण के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रहे हैं।

अपने निजी खर्च से अब तक सैकड़ों सार्वजनिक नलों में टोटी लगवाकर उन्होंने जल की बर्बादी को रोकने का सराहनीय कार्य किया है। उनके इस अभियान को राष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान मिली है। बीते वर्ष भारत सरकार की ‘नमामि गंगे’ परियोजना के तहत उन्हें ‘जल योद्धा अवार्ड’ से सम्मानित किया गया था। हाल के दिनों में उनका नाम करंट अफेयर्स में भी प्रकाशित हुआ है।अजय राय ने इस त्वरित कार्रवाई के लिए कार्यपालक पदाधिकारी राहुल धर दुबे और नगर परिषद प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि जल संरक्षण जनभागीदारी से ही संभव है।
