सो रहे थे परिजन छत के सहारे घर घुसकर पुराना भोजपुर में चार लाख नकदी समेत, आभुषण की चोरी

सोमवार की रात पुराना भोजपुर में चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है। घटना नया भोजपुर ओपी क्षेत्र के पुराना भोजपुर गांव के उतर टोला में अरूण रजक, सोनू राजक पिता स्व. शोभ नाथ रजक के घर हुई है।

सो रहे थे परिजन छत के सहारे घर घुसकर पुराना भोजपुर में चार लाख नकदी समेत, आभुषण की चोरी

केटी न्यूज/डुमरांव

सोमवार की रात पुराना भोजपुर में चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है। घटना नया भोजपुर ओपी क्षेत्र के पुराना भोजपुर गांव के उतर टोला में अरूण रजक, सोनू राजक पिता स्व. शोभ नाथ रजक के घर हुई है। घटना की जानकारी परिजनों को सुबह मिली जब उनकी निंद खुली तो शोर मचाने लगे तो आस-पास के लोगों ने जाना। सूत्रों की मानें तो चोरों के द्वारा बगल के छत के सहारे घर में प्रवेश किये है।

कमरे से बक्से को छत और सिढ़ियों पर ले जाकर समान को खाली कर लेकर गये है। जानकारी के अनुसार अप्रैल माह में अरूण रजक की शादी होनी थी। जिसको लेकर परिजन पैसे व आभुषण को इक्कठा कर रहे थे। घटना की जानकारी परिजनों के द्वारा नया भोजपुर ओपी पुलिस को दे दी गयी है।