आमरण अनशन तीसरे दिन भी रहा जारी, प्रशासन मौन

नगर परिषद के विस्तारित क्षेत्र नया भोजपुर में जाने का तीन रास्ता है, लेकिन सभी जर्जर स्थिति में हैं। नगर परिषद में शामिल होने के बाद लोगों में यह विश्वास जगा था कि अब नया भोजपुर का विकास शहर की तरह होगा, लेकिन इसकी स्थिति पहले से भी खराब होती जा रही है।

आमरण अनशन तीसरे दिन भी रहा जारी, प्रशासन मौन

केटी न्यूज/डुमरांव   

नगर परिषद के विस्तारित क्षेत्र नया भोजपुर में जाने का तीन रास्ता है, लेकिन सभी जर्जर स्थिति में हैं। नगर परिषद में शामिल होने के बाद लोगों में यह विश्वास जगा था कि अब नया भोजपुर का विकास शहर की तरह होगा, लेकिन इसकी स्थिति पहले से भी खराब होती जा रही है।

इसको लेकर भाजपा नेता धनंजय पांडये ने नया भोजपुर चौक पर 26 जून से ही धरना-प्रदर्शन का कार्यक्रम चला रखा है, लेकिन इसका कुछ प्रभाव प्रशासन पर नहीं पड़ा। ग्रामीण कार्य विभाग को रोड बनाने की जिम्मेवारी मिली हुई है, इसके कार्यपालक अभियंता संजय कुमार ने जाकर धरना स्थल पर जाकर आश्वासन दिया था की शीघ्र रोड बनाने का काम लगाया जाएगा।

धरना दे रहे भाजपा नेता ने उनसे कहा कि आप काम जबतक नहीं लगाएंगे तबतक धरना-प्रदर्शन नहीं रूकेगा। फिर धरना-प्रदर्शन आमरण अनशन में तब्दिल हो गया। लिहाजा धनंजय पांडेय 28 जून से आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। आमरण अनशन पर बैठने के बाद कोई अधिकारी उनके पास तक नहीं गया, इसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्राश है।