बागीचे में मिला अज्ञात वृद्ध का शव, नहीं हो सकी पहचान
सिमरी थाना क्षेत्र के मझवारी पासी टोला के समीप एक बागीचे से एक वृद्ध का शव मिला है। ग्रामीणों से इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची सिमरी पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेजी। समाचार लिखे जाने तक उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई थी।

केटी न्यूज/सिमरी
सिमरी थाना क्षेत्र के मझवारी पासी टोला के समीप एक बागीचे से एक वृद्ध का शव मिला है। ग्रामीणों से इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची सिमरी पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेजी। समाचार लिखे जाने तक उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई थी।
मृतक की उम्र करीब 60-65 वर्ष के आस पास है तथा वह सफेद व ब्लू रंग का चेकदार शर्ट पहना है। बताया जाता है कि उसके मुंह से झांग निकला था। जिससे किसी जहरीला पदार्थ के खाने या विषैले जंतुओं के काटने से मौत होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, पुलिस ने इस मामले में फिलहाल कुछ स्पष्ट नहीं किया है कि उसकी मौत कैसे हुई है।
पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही उसके पहचान के प्रयास में जुट गई है। इसके लिए पुलिस उसकी तस्वीर को विभिन्न थानों के साइबर सेनानी ग्रुपो तथा सोशल मीडिया पर डाल पहचान की अपील की है। सिमरी थाने के एसआई ब्रिजेश कुमार ने बताया कि शव की पहचान होेने तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है। वहीं, बागीचे में शव मिलने के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है। वहीं, इस घटना के बाद ग्रामीणों में कई तरह की चर्चाएं हो रही है।
