धनसोई के सिकठी में संदिग्ध परिस्थिति में महिला की मौत
धनसोई थाना क्षेत्र के सिकठी पंचायत अंतर्गत कैथहर खुर्द के पोखरवा टोला में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मृतका पंचायत मुखिया अनिल चौधरी की बहू थी, जिसकी पहचान 40 वर्षीय रीता देवी पति पप्पू चौधरी के रूप में हुई है।

केटी न्यूज/बक्सर
धनसोई थाना क्षेत्र के सिकठी पंचायत अंतर्गत कैथहर खुर्द के पोखरवा टोला में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मृतका पंचायत मुखिया अनिल चौधरी की बहू थी, जिसकी पहचान 40 वर्षीय रीता देवी पति पप्पू चौधरी के रूप में हुई है।
घटना के पीछे घरेलू विवाद की आशंका जताई जा रही है। परिजनों के अनुसार, मंगलवार की रात रीता देवी का अपने पति पप्पू चौधरी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। अगली सुबह जब परिजन रीता के कमरे में पहुंचे तो वह मृत अवस्था में पड़ी मिली।
घटना की सूचना मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई और आसपास के लोग घर के बाहर जुटने लगे। मृतका के मायके वाले भी पहुंचे हालांकि, अभी तक मायके वालों द्वारा कुछ कह नही पाए है। घटना की जानकारी मिलते ही धनसोई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।