हत्याकांड के पेंडिंग केसो का शीघ्र निष्पादन करें सभी थानाध्यक्ष - एसपी
एसपी शुभम आर्य ने बुधवार को डुमरांव थाने में अनुमंडल के सभी थानों के लंबित कांडो की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सभी थानाध्यक्षों से लंबित कांडो के शीघ्र निष्पादन, फरार वारंटियों व अपराधियों को गिरफ्तार करने तथा सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने का निर्देश दिया।
- एसपी ने डुमरांव थाने में अनुमंडल के सभी थानों के लंबित कांडो की समीक्षा कर दिए आवश्यक निर्देश, थाना सिरिस्ता का किया अवलोकन
केटी न्यूज/डुमरांव
एसपी शुभम आर्य ने बुधवार को डुमरांव थाने में अनुमंडल के सभी थानों के लंबित कांडो की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सभी थानाध्यक्षों से लंबित कांडो के शीघ्र निष्पादन, फरार वारंटियों व अपराधियों को गिरफ्तार करने तथा सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने का निर्देश दिया। राज्य से बाहर के अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं सत्यापन हेतु टीम बनाकर कार्रवाई का निर्देश।
इस दौरान एसपी ने बारी-बारी से सभी थानाध्यक्षों से उनके थाना में लंबित कांडो, फरार वारंटियों व अपराधियों की जानकारी हासिल की तथा कांडो के शीघ्र निष्पादन के साथ ही फरार वारंटियों व अपराधियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। एसपी ने कहा कि अगली मीटिंग में यदि पुराने केस पेंडिंग दिखे तो संबंधित पुलिस पदाधिकारी व थानाध्यक्ष पर कार्रवाई की जाएगी।
एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को स्कूल-कॉलेजों, बैंक व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के के बाहर पुलिस गश्त बढ़ाने का निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि छात्राओं की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखना है। इसके अलावे बैंकों का नियमित निरीक्षण करना है, ताकी अपराधी व लूटेरे अपने मंसूबे में कामयाब न हो पाए। उन्होंने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को विशेष रणनीति बनानी होगी। वही, उन्होंने कहा कि दिन के साथ ही पुलिस को रात में भी गश्त करना होगा। ताकी शराब तस्कर व अपराधियों पर लगाम लगाया जा सकें। उन्होंने थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्र के फरार वारंटियों व अपराधियों की सूची बना, उन्हें तत्काल गिरफ्तार करें।
वही शराब तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाने, शराब तस्करी के जीरो टॉलरेंस की नीति को धरातल पर उतारने तथा नियमित वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश एसपी ने दिया। एसपी ने कहा कि सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने थाना क्षेत्र में शराब निर्माण करने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाए। अंत में एसएपी ने डुमरांव थाने का निरीक्षण भी किया तथा कई आवश्यक निर्देश थानाध्यक्ष शंभू कुमार भगत को दिए। इस दौरान डुमरांव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी समेत अनुमंडल के सभी थानों के थानाध्यक्ष मौजूद थे। डुमरांव थाना के सीसीटीएनस महिला पुलिस सिपाही अंजू कुमारी के कार्यो से खुश होकर थानाध्यक्ष शंभू भगत को निर्देश दिये कि इन्हें रिवार्ड के लिए आप अनुशंसा कर एसपी कार्यालय को भेजें। डुमरांव थाना के सभी मामलों के समीक्षा करते हुए अनुसंधानकर्ताओं को केस निष्पादन करने के लिए टिप्स के साथ दिशा निर्देश दिये। डुमरांव थाना के सारे पंजियों का निरीक्षण किये। एक दो पंजी को छोड़कर सभी पंजी अपडूटेट पाया गया। विलेज क्राइम नोट बुक की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उस कार्य को थानाध्यक्ष की सराहना की। डुमरांव थाने में हो रहे सौंदर्यीकरण कार्य को लेकर डुमरांव नगर परिषद को धन्यवाद बोले।