अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों के लिए ₹1.50 लाख मानदेय पर प्रशिक्षण देने के आवेदन आमंत्रित

मऊ। जिला क्रीड़ा अधिकारी डीपी सिंह ने जानकारी दी कि अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को ₹1.50 लाख प्रति माह मानदेय पर प्रशिक्षण देने के लिए आवेदन मांगे गए हैं।

अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों के लिए ₹1.50 लाख मानदेय पर प्रशिक्षण देने के आवेदन आमंत्रित

केटी न्यूज़/ मऊ

मऊ। जिला क्रीड़ा अधिकारी डीपी सिंह ने जानकारी दी कि अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को ₹1.50 लाख प्रति माह मानदेय पर प्रशिक्षण देने के लिए आवेदन मांगे गए हैं। यह प्रशिक्षण उत्तर प्रदेश शासन के खेल विभाग द्वारा संचालित 15 खेलों के 37 आवासीय क्रीड़ा छात्रावासों में दिया जाएगा। इनमें हॉकी, तैराकी, वॉलीबॉल, जिम्नास्टिक, एथलेटिक्स, क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, बास्केटबॉल, कबड्डी, कुश्ती, बॉक्सिंग, हैंडबॉल और जूडो शामिल हैं।  

अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी/प्रशिक्षक के लिए पात्रता:  

1. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, एशियन गेम्स या वर्ल्ड कप (चार साल में होने वाली) में भाग लिया हो।  

2. पदक विजेताओं को प्राथमिकता दी जाएगी।  

3. पद्मश्री, खेल रत्न, अर्जुन, द्रोणाचार्य या ध्यानचंद पुरस्कार से सम्मानित खिलाड़ी/प्रशिक्षक पात्र होंगे।  

4. भारतीय टीम को इन अंतर्राष्ट्रीय खेलों में प्रशिक्षण देने वाले प्रशिक्षक भी आवेदन कर सकते हैं।  

5. मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना अनिवार्य है।  

मऊ जिले के इच्छुक अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी आवेदन पत्र किसी भी कार्यदिवस में जिला खेल कार्यालय, मऊ से प्राप्त कर सकते हैं। भरे हुए आवेदन 6 दिसंबर 2024 तक जमा किए जा सकते हैं।