मार्च तक पूरा करें चौसा में फ्रेट कॉरिडोर समेत अन्य निर्माण कार्य - डीआरएम
दानापुर रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) जयंत चौधरी ने बुधवार को चौसा रेलवे स्टेशन का दौरा किया, जहां उन्होंने निर्माणाधीन फ्रेट कॉरिडोर, लूप लाइन और गतिशक्ति कार्गाे टर्मिनल (जीसीटी) का निरीक्षण किया। उन्होंने इन परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को तय समयसीमा में कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।

- डीआरएम ने चौसा में निर्माणधीन रेल परियोजनाओं की प्रगति का लिया जायजा
केटी न्यूज/चौसा
दानापुर रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) जयंत चौधरी ने बुधवार को चौसा रेलवे स्टेशन का दौरा किया, जहां उन्होंने निर्माणाधीन फ्रेट कॉरिडोर, लूप लाइन और गतिशक्ति कार्गाे टर्मिनल (जीसीटी) का निरीक्षण किया। उन्होंने इन परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को तय समयसीमा में कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।
रेलवे सूत्रों के अनुसार, चौसा में बनाए जा रहे ‘ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर’ को मार्च तक चालू करने की योजना है। डीआरएम ने निरीक्षण के दौरान निर्माण की गुणवत्ता और माल परिवहन की संभावनाओं पर विशेष ध्यान दिया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि निर्माण कार्य में किसी भी तरह की तकनीकी खामी न रहे और कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए।
जयंत चौधरी दोपहर लगभग 12 बजे चौसा पहुंचे और आधे घंटे तक विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति का आकलन किया। निरीक्षण के दौरान मंडल स्तरीय अधिकारियों के अलावा स्थानीय स्टेशन प्रबंधक मोहम्मद वसीम भी उपस्थित रहे। डीआरएम ने लूप लाइन निर्माण और कार्गाे टर्मिनल की उपयोगिता पर भी चर्चा की।
गतिशक्ति कार्गाे टर्मिनल से क्षेत्र में व्यापार और उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। रेलवे प्रशासन का मानना है कि इस परियोजना के शुरू होने से माल ढुलाई की लागत कम होगी और लॉजिस्टिक सेवाएं अधिक सुगम होंगी। स्थानीय व्यापारी और उद्यमी भी इन सुविधाओं से लाभान्वित होंगे।
निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने कार्यों की गति पर संतोष जताते हुए इसे और तेज करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि रेलवे की लॉजिस्टिक क्षमता बढ़ाने के लिए इन परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करना जरूरी है, ताकि देश के व्यापारिक तंत्र को और मजबूती मिल सके।