कार व टेम्पो में सीधी टक्कर, दो जख्मी
बक्सर इटाढ़ी मार्ग पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हुकहा गांव के पास टेम्पों व कार की सीधी टक्कर में दो यात्री जख्मी हो गए है। जिन्हें स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, चोट गम्भीर न होने से प्राथमिक उपचार कर उन्हें घर भेज दिया गया। घटना शनिवार शाम की है।
केटी न्यूज/चौसा
बक्सर इटाढ़ी मार्ग पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हुकहा गांव के पास टेम्पों व कार की सीधी टक्कर में दो यात्री जख्मी हो गए है। जिन्हें स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, चोट गम्भीर न होने से प्राथमिक उपचार कर उन्हें घर भेज दिया गया। घटना शनिवार शाम की है।
पुलिस ने बताया कि बक्सर से इटाढ़ी की ओर जा रही टेम्पो बाइक को बचाने के क्रम में सामने से आ रही कार से टक्कर हो गई। हालांकि, गति सीमा दोनो वाहनों के बहुत कम थे। जिससे बड़ा हादसा टल गया। इस टकराहट में टेम्पो में सवार दो यात्री घायल हो गए। जहा घटना के बाद जूटे ग्रामीणों ने घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भिजवाया गया। इधर घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।