धान अधिप्राप्ति पर जिलाधिकारी सख्त, पैक्स अध्यक्षों को फटकार
जिलाधिकारी साहिला की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय सभाकक्ष में जिला समन्वय समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारी तथा जिले के सभी पैक्स अध्यक्ष उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य एजेंडा धान अधिप्राप्ति, भूमि बैंक की तैयारी, प्रमाण पत्रों के निष्पादन और विभिन्न विभागों की प्रगति की समीक्षा रहा।
__ समन्वय समिति की बैठक में लैंड बैंक, प्रमाण पत्र और विभागीय प्रगति की हुई कड़ी समीक्षा
केटी न्यूज/बक्सर
जिलाधिकारी साहिला की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय सभाकक्ष में जिला समन्वय समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारी तथा जिले के सभी पैक्स अध्यक्ष उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य एजेंडा धान अधिप्राप्ति, भूमि बैंक की तैयारी, प्रमाण पत्रों के निष्पादन और विभिन्न विभागों की प्रगति की समीक्षा रहा।

--धान अधिप्राप्ति की स्थिति पर तीखी नाराजगी
बैठक में जिले में धान अधिप्राप्ति की समीक्षा के दौरान स्थिति अत्यंत असंतोषजनक पाई गई। लगभग सभी प्रखंडों में धान खरीद का प्रतिशत अपेक्षा से काफी कम रहा। इस पर जिलाधिकारी ने कड़ा रुख अपनाते हुए सभी पैक्स अध्यक्षों को स्पष्ट शब्दों में निर्देश दिया कि धान अधिप्राप्ति में तत्काल तेजी लाई जाए और किसानों से धान खरीद को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।उन्होंने कहा कि किसानों को अनावश्यक परेशान न किया जाए और सरकारी दर पर धान खरीद सुनिश्चित की जाए, ताकि बिचौलियों पर निर्भरता खत्म हो सके।

--दैनिक निगरानी के निर्देश
जिलाधिकारी ने जिला सहकारिता पदाधिकारी (डीसीओ) को सख्त निर्देश दिया कि वे प्रतिदिन प्रखंडवार धान खरीद की प्रगति की समीक्षा करें। साथ ही हर दिन की विस्तृत रिपोर्ट अनिवार्य रूप से जिला पदाधिकारी को उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि धान अधिप्राप्ति में लापरवाही बरतने वाले पैक्स और संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।

--लैंड बैंक की तैयारी में तेजी लाने का आदेश
बैठक में भूमि बैंक (लैंड बैंक) की स्थिति की भी गहन समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिले के सभी अंचलों में भूमि बैंक की समुचित और अद्यतन तैयारी सुनिश्चित की जाए।इसके लिए डीसीएलआर और सभी अंचल अधिकारियों को आवश्यक भूमि विवरण संकलित कर व्यवस्थित तरीके से लैंड बैंक तैयार करने का आदेश दिया गया। उन्होंने कहा कि औद्योगिक एवं विकासात्मक परियोजनाओं के लिए भूमि बैंक की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता स्वीकार्य नहीं होगी।

--प्रमाण पत्रों के लंबित मामलों पर सख्ती
बैठक में अनुसूचित जाति/जनजाति (एससी/एसटी) जाति प्रमाण पत्र से जुड़े लंबित मामलों की भी समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि लंबित मामलों का निष्पादन निर्धारित समय-सीमा के भीतर हर हाल में सुनिश्चित किया जाए।उन्होंने कहा कि प्रमाण पत्रों में देरी से आम लोगों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता, जो किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

--वेटलैंड व प्रगति रिपोर्ट नियमित देने का निर्देश
सभी अंचलों को नियमित रूप से विभागीय प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने तथा वेटलैंड से संबंधित अद्यतन विवरण समय पर सौंपने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि आंकड़ों की कमी या देरी से योजनाओं की समीक्षा प्रभावित होती है।
--आपसी समन्वय और जवाबदेही पर जोर
बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने सभी विभागों को आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करने का स्पष्ट निर्देश दिया। उन्होंने दो टूक कहा कि सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हर स्तर पर जवाबदेही तय की जाएगी और कार्य में ढिलाई बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।बैठक में जिलाधिकारी का सख्त तेवर साफ संकेत दे रहा था कि अब जिले में योजनाओं की रफ्तार बढ़ेगी और लापरवाही पर शिकंजा और कसेगा।
