डुमरी में ढाई करोड़ की लागत से बनेगा पंचायत सरकार भवन, मुखिया ने कराया भूमि पूजन
अनुमंडल के सिमरी प्रखंड के डुमरी गांव में पंचायत सरकार भवन का भूमि पूजन कराया गया। भूमि पूजन के दौरान पंचायत मुखिया प्रेम सागर कुंवर बतौर मुख्य यजमान मौजूद थे। इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चार व शंखध्वनि के बीच वैदिक विद्वानों द्वारा भूमि पूजन कराया गया। इस दौरान दर्जनों की संख्या में ग्रामीण भी मौजूद थे।

- बोले मुखिया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सपनों को पंचायत में किया जा रहा है साकार
- पंचायत सरकार भवन बनने से पंचायत वासियों को मिलेगा लाभ, कर्मियों व पंचायत प्रतिनिधियों को भी होगी सहूलियत
केटी न्यूज/डुमरांव
अनुमंडल के सिमरी प्रखंड के डुमरी गांव में पंचायत सरकार भवन का भूमि पूजन कराया गया। भूमि पूजन के दौरान पंचायत मुखिया प्रेम सागर कुंवर बतौर मुख्य यजमान मौजूद थे। इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चार व शंखध्वनि के बीच वैदिक विद्वानों द्वारा भूमि पूजन कराया गया। इस दौरान दर्जनों की संख्या में ग्रामीण भी मौजूद थे।
इस संबंध में मुखिया प्रेम सागर ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सपनों को साकार करने क लिए पंचायत में सरकार भवन बनवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि करीब ढाई करोड़ रूपए की लागत से इस पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य पूरा कराया जाएगा। जिसमें प्रशासनिक भवन के अलावे अलग-अलग विभागों का अलग-अलग कार्यालय कक्ष, मीटिंग हॉल, आरटीपीएस काउंटर समेत कई अन्य कक्ष भी इस पंचायत सरकार भवन में बनाए जाएंगे।
मुखिया ने कहा कि यह पंचायत सरकार भवन आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा तथा यहां काम करने वाले पंचायत स्तरीय कर्मियों, पंचायत प्रतिनिधियों, जीविका दीदियों, आशा आदि को काफी सहूलियत मिलेगी तथा उनकी सुविधा के लिए बिजली, पंखा, पेयजल, शौचालय आदि की व्यवस्था भी इस पंचायत सरकार भवन में होगी। मुखिया के कहा कि इस साल के अंत तक इस पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य पूरा कराने का लक्ष्य रखा गया है।
उन्होंने कहा कि पंचायत सरकार भवन का निर्माण पूरा होने से सबसे अधिक लाभ पंचायत की आम जनता को मिलेगा। मुखिया ने बताया कि निर्माण कार्य मानक के अनुरूप करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि संवेदक को गुणवत्ता के मुद्दे पर समझौता नहीं करने का स्पष्ट निर्देश दिया गया है।
वहीं, उन्होंने कहा कि गांव में पंचायत सरकार भवन बनने से लोगों को अब पंचायत के कार्यों के साथ ही अपने सभी तरह के कार्यों के लिए प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाने की मजबूरी नहीं रह जाएगी।
बता दें कि सिमरी प्रखंड मुख्यालय से डुमरी की दूरी 10 किलोमीटर से अधिक है। जिस कारण आम जनता को अपने कार्यों के निष्पादन में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। उन्हें अपने कार्यों के सिलसिले में अक्सर यह दूरी तय करना पड़ता है, लेकिन गांव में अब सरकार भवन बन जाने से उन्हें घर बैठे अपने सभी तरह के कार्यों को निष्पादित कराने की सुविधा मिलेगी।
मुखिया ने कहा कि पंचायत सरकार भवन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की सोंच है कि ग्रामीणों का काम आसानी से हो सकें तथा पंचायत स्तरीय कर्मियों व प्रतिनिनिधयों को भी अपने कार्य निष्पादन के लिए सुविधाजनक जगह मिल सकें। इसी उदेश्य से हर पंचायतों में पंचायत सरकार भवन बनवाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि डुमरी का पंचायत सरकार भवन पूरे प्रखंड क्षेत्र में नजीर बनेगा। मौके पर डुमरी की महान सामाजिक कार्यकर्ता व शिक्षा की अलख जगाने वाली धरिक्षना कुंवरी के प्रपौत्र पवन प्रसाद, अजित कुमार ठाकुर, गंगा सागर कुंवर, मनोज कुंवर समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।