पटना कोट्टा एक्सप्रेस में मिला यात्री का कटा हाथ, ट्रेन से फेके जाने की बात आ रही सामने
केटी न्यूज/ बक्सर
गुरुवार की शाम कोटा से पटना आ रही डाउन पटना कोटा एक्सप्रेस ट्रेन में एक यात्री का कटा हुआ हाथ मिला है। जिस बोगी में कटा हाथ मिला है उसमे कई जगहों पर खून के छीटें भी मिले हैं। वही खिड़कियों में लगे कांच भी टूटे थे। सूत्रों की माने तो पानीपत के एक यात्री के साथ ट्रेन में जमकर मारपीट की गई है। इस दौरान उसका एक हाथ कट गया। सूत्रों का कहना है कि इसके बाद हमलावरों ने उसे गहमर स्टेशन के पास ट्रेन से नीचे फेक दिए। गहमर स्टेशन पर इसकी जानकारी मिलते ही जीआरपी ने उसका प्राथमिक इलाज करवाया।
वहीं उसकी गंभीर हालत को देखते हुए वहां से भदौरा रेफर किया गया है। इस घटना को ले बक्सर में पटना कोटा एक्सप्रेस एक घंटे से अधिक समय तक रुकी रही। लेकिन जीआरपी को सिर्फ कटा हुआ हाथ ही मिला। घटना के संबंध में कोई विशेष जानकारी नहीं मिल सकी। उक्त बोगी के सभी यात्री गायब हो चुके थे। हालाकि जीआरपी प्रभारी अखिलेश सिंह को कंट्रोल से जानकारी मिली की जिसका हाथ कटा है वह गहमर स्टेशन के पास गिरा है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। जीआरपी ने उसके कटे हाथ को बरामद कर भदौरा भेजवाया।
सूत्रों का कहना है कि उक्त यात्री पटना कोटा एक्सप्रेस से अपने परिवार के साथ पटना आ रहा था। हालांकि उसके साथ मारपीट करने वाले कौन लोग थे तथा किस बात पर विवाद शुरू हुआ था। इस संबंध में विशेष जानकारी नहीं मिल सकती है। घटना के बाद से रेल पुलिस को उसके परिजनों के बारे में भी जानकारी नहीं मिल सकी है। जीआरपी प्रभारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है कि आखिर हुआ क्या था । इस घटना के बाद रेल यात्रियों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़ा हो गया है।